Page Loader
अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर मिला बड़ा तोहफा, एटली के साथ किया नई फिल्म का ऐलान 
अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर प्रशंसकों को मिला तोहफा (तस्वीर: एक्स/@alluarjun)

अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर मिला बड़ा तोहफा, एटली के साथ किया नई फिल्म का ऐलान 

Apr 08, 2025
12:39 pm

क्या है खबर?

अल्लू अर्जुन ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन 'पुष्पा' ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। इस फिल्म से अल्लू देशभर में मशहूर हो गए थे। इसके बाद आई उनकी पिछली फिल्म 'पुष्पा 2' ने उन्हें सफलता की बुलंदियों तक पहुंचा दिया। 8 अप्रैल को अल्लू अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपने प्रशंसकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, अल्लू ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है।

नई फिल्म

जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

काफी समय से खबरें आ रही थीं कि अल्लू ने अपनी आगामी फिल्म के लिए एटली से हाथ मिलाया है। अब अल्लू के जन्मदिन पर इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान हो गया है। एटली की इस फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो जाएगा। कहा जा रहा है कि अल्लू को प्रोडक्शन हाउस से फीस के तौर पर 175 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो