पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने की सगाई, सामने आईं तस्वीरें
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कृति खरबंदा और अभिनेता पुलकित सम्राट पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने साल 2022 में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा कर अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। ताजा खबर यह है कि अब कृति और पुलकित अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अंगूठी पहना चुके हैं। दोनों की सगाई की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।
'वीरे की शादी' की शूटिंग के दौरान हुआ प्यार
तस्वीरों में कृति और पुलकित को अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते हुए देखा जा रहा है। यह तस्वीरें रिया लूथरा नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। फिलहाल कृति और पुलकित की ओर से सगाई की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। कृति और पुलकित की मुलाकात 2018 में आई फिल्म 'वीरे की शादी' के सेट पर हुई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच में नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे।