LOADING...
बॉलीवुड के इन कलाकारों के पास सबसे ज्यादा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने का रिकॉर्ड
इन बॉलीवुड सितारों ने जीते सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड

बॉलीवुड के इन कलाकारों के पास सबसे ज्यादा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने का रिकॉर्ड

Aug 02, 2025
02:17 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में से एक है। हर साल देश के चुनिंदा बेहतरीन कलाकारों को ये पुरस्कार दिया जाता है। इस साल शाहरुख खान से लेकर रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी जैसे कलाकारों ने ये पुरस्कार अपने नाम किया है। हिंदी सिनेमा में कुछ ऐसे कलाकार भी हैं, जिन्‍होंने कला के क्षेत्र में विश‍िष्‍ट योगदान दिया और उन्‍हें कई बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से नवाजा गया। आइए उनके बारे में जानें।

#1

शबाना आजमी

खूबसूरत और प्रतिभाशाली शबाना आजमी बीते कई सालों से सिनेमा में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रही हैं। वो 5 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं। उनकी पहली फिल्म 'अंकुर' थी, जो सुपरहिट रही थी। पहली ही फिल्म के लिए शबाना को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म के बाद शबाना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 'अर्थ', 'खंडहर', 'पार' और 'गॉडमदर' जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपने उम्दा प्रदर्शन के लिए भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता।

#2

कंगना रनौत

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पुरस्कार पाने वाले कलाकारों में कंगना रनौत का नाम भी शामिल है। उन्होने अब तक 5 राष्ट्रीय फिल्म जीते हैं। कंगना को फिल्म 'क्वीन', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' और 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है, वहीं फिल्म 'फैशन' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री की श्रेणी में यह पुरस्कार दिया गया था। इसके अलावा कंगना फिल्म 'पंगा' के लिए भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं।

#3

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन को 4 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें सबसे पहला नेशनल अवॉर्ड फिल्म 'अग्निपथ' के लिए मिला था। इस फिल्म में उन्होंने विजय नाम के व्यक्ति का किरदार निभाया था, जो अंडरवर्ल्ड में शामिल होकर अपने पिता की मौत का बदला लेता है। 'अग्निपथ' के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके बाद अमिताभ ने 'पा' और फिल्म 'पीकू' के लिए ये पुरस्कार जीता था।

अन्य कलाकार

इन कलाकारों ने जीते 3 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

अजय देवगन को 'जख्म', 'द लीजेंड ऑफ भगतसिंह' और 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' के लिए 3 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। उधर नाना पाटेकर को 'परिंदा', 'अग्निसाक्षी' और 'क्रांतिवीर' के लिए 3 बार इस पुरस्कार से नवाजा गया। मनोज बाजपेयी को 'सत्या', 'पिंजर' और 'भोसले' के लिए तो नसीरुद्दीन शाह को 'इकबाल', 'पार' और 'स्पर्श' के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पंकज कपूर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज अभिनेता भी 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं।