Page Loader
'हरि हर वीरा मल्लू' का ट्रेलर जारी, पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल भी छाए

'हरि हर वीरा मल्लू' का ट्रेलर जारी, पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल भी छाए

Jul 03, 2025
02:34 pm

क्या है खबर?

काफी समय से अभिनेता पवन कल्याण फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 24 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म अभिनेता बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, वहीं निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्यराज जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अब निर्माताओं ने 'हरि हर वीरा मल्लू' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें पवन का धाकड़ अवतार दिख रहा है।

ट्रेलर

इन भाषाओं में देख पाएंगे फिल्म 

'हरि हर वीरा मल्लू' के ट्रेलर में बॉबी का दमदार अंदाज दिख रहा है। वह पवन से दो-दो हाथ करते नजर आ रहे हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान कृष जगरलामुदी और एएम ज्योति कृष्णा ने मिलकर संभाली है। बता दें कि इस फिल्म की कहानी 17वीं सदी के मुगल काल में वीरा मल्लू नाम के विद्रोही डाकू के जीवन पर आधारित है। 'हरि हर वीरा मल्लू' को आप हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे।

ट्विटर पोस्ट

तरण आदर्श ने भी साझा किया ट्रेलर