
क्या पवन कल्याण की फिल्म से कट गया जैकलीन का पत्ता?
क्या है खबर?
जब से जैकलीन फर्नांडिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी हैं, वह लगातार विवादों में हैं।
पिछले दिनों सुनने में आ रहा था कि उन्हें इस चक्कर में साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की अगली फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, क्योंकि निर्माता अपनी किसी तरह का कोई विवाद नहीं चाहते। अब इस फिल्म के निर्देशक ने यह साफ कर दिया है कि जैकलीन फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
खुलासा
जैकलीन पिछले साल ही हो गई थीं फिल्म से बाहर
कहा जा रहा था कि मनी लॉन्ड्रिंग केस का असर जैकलीन की पेशेवर जिंदगी में पड़ रहा है।
फिल्म के डायरेक्टर कृष जागरलामुडी ने इस पर कहा, ''जैकलीन इसलिए फिल्म 'हरी हरा वीरा मल्लू' नहीं कर पाईं, क्योंकि उनकी डेट्स नहीं मिल रही थीं। वह पिछले साल ही इस फिल्म से हट गई थीं।"
उन्होंने कहा, "हमने जैकलीन की जगह नरगिस फाखरी को ले लिया है। मीडिया बेमतलब ही पुराने मुद्दे को उठा रहा है, क्योंकि जैकलीन न्यूज मे हैं।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बता दें कि जैकलीन ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। भारत में लॉकडाउन होने से पहले वह कई बार फिल्म के निर्देशक और पवन कल्याण से मिलने हैदराबाद गई थीं। जैकलीन ने इस प्रोजेक्ट को 40 दिन का वक्त दिया था।
मामला
किस मामले में फंसी हैं जैकलीन?
200 करोड़ रुपये की वसूली के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन से पिछले कुछ समय से पूछताछ चल रही है। चंद्रशेखर ने जैकलीन को करोड़ों रुपये के तोहफे दिए थे। यह खुलासा ED ने अपनी चार्जशीट में किया है।
चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस को गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी, इम्पोर्टेड क्रॉकरी, 52 लाख रुपये का एक घोड़ा और 9-9 लाख रुपये की चार पर्शियन बिल्लियां गिफ्ट की थीं।
चंद्रशेखर के साथ जैकलीन की रोमांटिक तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।
फिल्म
जानिए फिल्म 'हरी हरा वीरा मल्लू' के बारे में
बात करें पवन कल्याण की इस फिल्म की तो यह मुगलों के जमाने को दर्शाएगी। पवन इसमें 17वीं शताब्दी के हीरो का रोल करेंगे।
फिल्म में नरगिस के किरदार का नाम रोशनारा होगा। वह इसमें एक खूबसूरत मुगल महारानी के रूप में नजर आएंगी।
यह एक तेलुगु एक्शन पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें अभिनेत्री निधि अग्रवाल और अर्जुन रामपाल भी एक खास भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म अगले साल 29 अप्रैल को दर्शकों के बीच आएगी।
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगी जैकलीन
जैकलीन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह फिल्म 'राम सेतु' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार और अभिनेत्री नुसरत भरूचा काम कर रही हैं।
वह जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' में भी एक खास भूमिका निभाती दिखेंगी। इसके अलावा उन्हें अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बच्चन पांडे' में देखा जाएगा।
रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' और सलमान खान की फिल्म 'किक 2' भी जैकलीन के खाते से जुड़ी है।