'आश्रम' से 'असुर' तक, OTT पर मुफ्त में देखी जा सकती हैं ये चर्चित वेब सीरीज
क्या है खबर?
OTT दर्शकों के मनोरंजन का बढ़िया साधन बन गया है। दर्शक घर पर आराम से OTT प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग शैली की सीरीज-फिल्में देख सकते हैं।
हालांकि, इसमें भी एक बाधा है। दरअसल, किसी भी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट देखने के लिए सबस्क्रिप्शन की जरूरत पड़ती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ हिंदी सीरीज ऐसी हैं, जिनका आनंद आप बिना सबस्क्रिप्शन के भी ले सकते हैं?
आइए आपको ऐसी ही कुछ चर्चित सीरीज के बारे में बताते हैं।
#1
'आश्रम'
'आश्रम' को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस सीरीज से बॉबी देओल ने OTT की दुनिया में कदम रखा था।
इसको लेकर दर्शकों के बीच इतनी दीवानगी है कि इसके अभी तक 3 सीजन आ चुके हैं।
बॉबी ने 'आश्रम' में काशीपुरवाले बाबा निराला का किरदार निभाया था। इसका पहला सीजन 2020 में आया था।
बाबा निराला की काली करतूतों को सामने लाने वाली इस क्रिमिनल ड्रामा वेब सीरीज को आप MX प्लेयर पर मुफ्त में देख सकते हैं।
#2
'इंस्पेक्टर अविनाश'
रणदीप हुड्डा अभिनीत क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश'का नाम भी इस सूची में शामिल है।
नीरज पाठक निर्देशित यह सीरीज उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा की कहानी पर आधारित है, जिनकी भूमिका रणदीप ने निभाई है।
बता दें, अविनाश अलहदा अंदाज से किस भी मामले की तह तक जाने के लिए पहचाने जाते हैं। सीरीज में रणदीप के साथ उर्वशी रौतेला थीं।
यह सीरीज आप सभी बिना सबस्क्रिप्शन के जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
#3
'असुर'
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाने वाले अरशद वारसी ने वेब सीरीज 'असुर' के जरिए OTT पर अपनी शुरुआत की थी।
'असुर' में अरशद ने एक CBI ऑफिसर धनंजय सिंह का किरदार निभाया था। उनके साथ वरुण सोबती दिखे थे, जिन्होंने निखिल नामक फोरेंसिक विषेशज्ञ की भूमिका में देखा गया था।
ये दोनों मिलकर कत्ल की पड़ताल करते हैं। इसके 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं।
आप 'असुर' के दोनों सीजन का लुत्फ जियो सिनेमा पर उठा सकते हैं।
#4
'भौकाल'
मोहित रैना अभिनीत सीरीज 'भौकाल' एक क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसमें अभिनेता पुलिस की वर्दी पहने दिखाई दिए थे।
सीरीज की कहानी SSP नवीन सिखेरा के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो खनन माफिया से जंग लड़ता है। इसकी कहानी व कलाकारों के दमदार अभिनय तक की जमकर तारीफ हुई थी।
'भौकाल' के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं और दोनों को ही दर्शकों का खूब प्यार मिला है।
यह सीरीज MX प्लेयर पर मुफ्त में देखी जा सकती है।