विक्की कौशल को 'एनिमल पार्क' का विलेन बनाएंगे संदीप रेड्डी वांगा, बॉबी देओल का पत्ता साफ
पिछले साल कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका किया। रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' उन्हीं में से एक है। अब दर्शकों की नजर इस फिल्म के सीक्वल पर है। बता दें कि 'एनिमल' में जिस किरदार ने दर्शकों को सबसे ज्यादा आकर्षित किया था, वो था विलेन का, जो बॉबी देओल बने। कयास लगाए जा रहे थे कि सीक्वल में भी बॉबी वापसी करेंगे, लेकिन इसके लिए विक्की कौशल का नाम सामने आ रहा है।
संदीप को भा गए विक्की
काफी समय से 'एनिमल पार्क' में विलेन को लेकर सुगबुगाहट चल रही है, लेकिन सामने आई ताजा जानकारी के मुताबिक, सीक्वल के लिए निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की पहली पसंद विक्की हैं। उन्हें लगता है कि पर्दे पर रणबीर के साथ विक्की का टकराव देखने लायक होगा और खलनायक के रूप में विक्की पूरी तरह से दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरेंगे। खैर, अब विक्की फिल्म करें ना करें, लेकिन इससे बॉबी के प्रशंसकों का दिल जरूर टूट जाएगा।
बॉक्स ऑफिस पर भी रणबीर से भिड़े थे विक्की
भले ही दर्शकों को अभी तक किसी भी फिल्म में रणबीर और विक्की के बीच फाइट देखने को नहीं मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दोनों के बीच भिड़ंत हो चुकी थी और यह तभी हुई थी, जब रणबीर 'एनिमल' लेकर आए और विक्की उसी दिन अपनी फिल्म 'सैम बहादुर' लेकर सिनेमाघरों में हाजिर हुए। ये दोनों फिल्में 1 दिसंबर, 2023 को आई थीं। हालांकि, 'एनिमल' की आंधी में भी 'सैम बहादुर' सिनेमाघरों में अंत तक डटी रही रही थी।
इस फिल्म में भी साथ दिखेंगे विक्की और रणबीर
विक्की और रणबीर आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आएंगे। दोनों को निर्देशक संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म 'लव एंड वॉर' में साथ देखा जाएगा और यह पहला मौका आएगा, जब ये 2 शानदार अभिनेता किसी फिल्म में साथ-साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में आलिया भट्ट भी अहम भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी। भंसाली ने इस साल जनवरी में अपनी इस फिल्म का ऐलान किया था।
एनिमल ने कमाए थे 900 करोड़ रुपये
'एनिमल' में रणबीर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, सुरेश ओबेरॉय, बॉबी और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार मौजूद हैं। 'एनिमल' में बॉबी ने अबरार नाम के एक खूंखार खलनायक की भूमिका निभाई और चारों ओर खूब वाहवाही लूटी। कहा जा रहा था कि एनिमल पार्क में उनका किरदार पुनर्जीवित होगा, लेकिन फिलहाल तो ऐसा कुछ नहीं लग रहा है। 'एनिमल' ने दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म 'नेटफ्लिक्स' पर आई थी।