Page Loader
पवन कल्याण के साथ इस पैन इंडिया फिल्म में नजर आएंगे बॉबी देओल
पवन कल्याण के साथ इस पैन इंडिया फिल्म में नजर आएंगे बॉबी देओल

पवन कल्याण के साथ इस पैन इंडिया फिल्म में नजर आएंगे बॉबी देओल

Dec 24, 2022
04:08 pm

क्या है खबर?

अपने करियर की दूसरी पारी में बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल फिल्मों के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। अभिनेता ने हाल ही में आई 'क्लास ऑफ 83', 'आश्रम' और 'लव हॉस्टल' जैसी फिल्मों और सीरीज के जरिए लोगों का दिल जीता है। वहीं अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड में अपने पैर जमाने के बाद बॉबी साउथ इंडस्ट्री का रुख करने वाले हैं। बॉबी जल्द ही तेलुगू स्टार पवन कल्याण के साथ फिल्म में नजर आएंगे।

प्रतिक्रिया

खबर सुनकर उत्साहित हुए फैन

बता दें कि ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए यह खबर साझा की है। बॉबी के साउथ डेब्यू की खबर मिलने से उनके फैंस उत्साहित हो गए हैं। तरण के पोस्ट पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'वाह क्या कॉम्बिनेशन है, पावर स्टार बनाम बॉबी।' बता दें कि पवन कल्याण को लोग पावर स्टार भी कहते हैं। वहीं, अन्य यूजर ने लिखा, 'बॉबी को सलमान खान ने ही आश्रम साइन करने के लिए राजी किया था।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

डाटा

अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी फिल्म

बॉबी की फिल्म 'हरि हारा वीरा मल्लू' का निर्देशन कृष जगरलामुदी द्वारा किया जा रहा है। बता दें, मेकर्स इस फिल्म का टीजर रिलीज कर चुके हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह फिल्म अगले साल गर्मियों में तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी को मुगल काल में सेट किया गया है, जब डाकू वीरा मल्लू को मुगलों से कोहिनूर हीरा चुराने का काम सौंपा गया था।

स्टार कास्ट

अर्जुन रामपाल और नरगिस भी आएंगे नजर

बॉबी के साथ अभिनेता अर्जुन रामपाल की भी यह पहली तेलुगू फिल्म होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्जुन इस फिल्म में मुगल सम्राट 'औरंगजेब' की भूमिका निभाएंगे। बता दें कि पहले इस फिल्म के लिए अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को साइन किया गया था, लेकिन डेट्स न मिलने की वजह से उनकी जगह अभिनेत्री नरगिस फाखरी को साइन कर लिया गया है। नरगिस इस फिल्म में औरंगजेब की बहन रोशनआरा की भूमिका निभाएंगी।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में भी नजर आएंगे बॉबी

अभी बॉबी, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'ऐनिमल' में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और अनिल कपूर भी नजर आएंगे। उन्होंने हाउसफुल फ्रैंचाइजी की अगली फिल्म 'हाउसफुल 5' भी साइन की है। इसके अलावा वह 2007 में आई फिल्म 'अपने' के सीक्वल में भी अभिनय करते दिखेंगे। बता दें कि बॉबी ने कुणाल कोहली की फिल्म 'श्लोक- द देसी शेरलॉक' की शूटिंग की पूरी कर ली है।