पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' के सेट पर लगी आग, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशूहर अभिनेता पवन कल्याण मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इस बीच खबर है कि पवन की इसी फिल्म के सेट पर भीषण आग लग गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार रात हैदराबाद में फिल्म के सेट पर आग लगी थी, जिससे कास्ट और क्रू में हड़कंप मच गया। हालांकि, सेट पर कोई बड़े नुकसान को लेकर जानकारी नहीं है।
पवन
हिंदी में भी रिलीज होगी 'हरि हर वीरा मल्लू'
'हरि हर वीरा मल्लू' के सेट पर किसी जरूरी कार्यक्रम के लिए एक बड़ा सेट लगाया था। इसमें फिल्म निर्माताओं ने काफी पैसा भी खर्च किया था, लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले आग लग गई।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है भारी बारिश से सेट को पहले ही काफी नुकसान हो चुका था।
पवन की 'हरि हर वीरा मल्लू' एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तमिल, तेलुगू समेत हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
A huge fire broke out on the sets of Power Star Pawan Kalyan's Hari Hara Veeramallu movie at Bourampet in Dundigal, Hyderabad 🙄😔#PawanKalyan #HariHaraVeeraMallu #OG #PKSDT #UstaadBhagatSingh pic.twitter.com/24ogYjKDmr
— Siva Ram PSPK (@gnani0414) May 29, 2023