सैफ अली खान के स्वास्थ्य बीमा दस्तावेज सोशल मीडिया पर लीक, कब मिलेगी अस्पताल से छुट्टी?
क्या है खबर?
सैफ अली खान पर हमला हुए 48 घंटे बीत चुके हैं। गुरुवार को एक अनजान शख्स ने उनके घर में घुसकर उन्हें चाकू मार दिया था। तब से वह अस्पताल में भर्ती हैं। परिवारवालों से लेकर प्रशंसक तक, उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ का इलाज चल रहा है। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
अब सैफ के स्वास्थ्य बीमा की जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हो गई है।
खर्च
सैफ ने किया था 35.95 लाख रुपये का मेडिक्लेम
सैफ ने निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस के तहत बीमा लिया हुआ है। लीक हुए दस्तावेज के अनुसार सैफ ने अपने इलाज के लिए 35.95 लाख रुपये का दावा किया है, जिसमें से 25 लाख रुपये पहले ही मंजूर किए जा चुके हैं।
इसके अलावा दस्तावेज में उनकी सदस्य ID, निदान, कमरे की श्रेणी और अस्पताल से डिस्चार्ज होने की तारीख (21 जनवरी) जैसी जानकारियां भी शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर कई लोग इसे गोपनीयता का उल्लंघन बता रहे हैं।
बयान
बीमा कंपनी ने जारी किया बयान
बीमा कंपनी निवा बुपा ने कहा, "सैफ संग हुई यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हमें चिंतित करती है। हम उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। सैफ खान हमारे पॉलिसीधारकों में से एक हैं। उनके अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस प्री-ऑथराइजेशन का अनुरोध हमें भेजा गया था, जिसे हमने इलाज शुरू करने के लिए मंजूरी दी। इलाज के बाद अंतिम बिलों के आधार पर हम भुगतान करेंगे। हम इस कठिन समय में सैफ और उनके परिवार के साथ खड़े हैं।"
छुट्टी
21 जनवरी को अस्पताल में मिलेगी छुट्टी
सैफ के लीक हुए बीमा कागजात के मुताबिक, उन्हें लीलावती अस्पताल से 21 जनवरी यानी मंगलवार के दिन छुट्टी मिलेगी, वहीं फिलहाल सैफ और उनके परिवार ने लीक हुए बीमा दस्तावेज पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।
उधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि अभिनेता के हमलावर को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा और सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस हमलावर तक जल्द पहुंच जाएगी।
स्थिति
अब कैसी है सैफ का हालत?
सैफ के शरीर पर चाकू से 6 वार किए गए थे, जिसमें से 2 गहरे थे। लीलावती अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई थी।
डॉक्टर ने उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसा चाकू का एक हिस्सा निकाला था। सफल सर्जरी के बाद सैफ अली खान को ICU में रखा गया था जहां डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे थे। डॉक्टर के मुताबिक, फिलहाल सैफ खतरे से बाहर हैं। वह पहले से काफी बेहत महसूस कर रहे हैं।