
अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका का बड़ा खुलासा, धार्मिक गुरू ने की थी फायदा उठाने की कोशिश
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय से फिल्मी सितारे अपने साथ हुई यौन शोषण या छेड़छाड़ की घटनाओं का खुलासा कर रहे हैं। अब बॉलीवुड अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका का नाम भी इस लिस्ट में शुमार होता दिख रहा है।
हाल ही में MX प्लेयर की लोकप्रिय वेब सीरीज 'आश्रम' में डॉ नताशा का किरदार निभाने वाली अनुप्रिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक आध्यात्मिक गुरू ने असल जिंदगी में उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी।
बयान
पूरा परिवार करता था बाबा पर भरोसा- अनुप्रिया
अनुप्रिया ने TOI से बातचीत के दौरान बताया, "मेरा परिवार उन पर बहुत भरोसा करता था। मैं भी उन पर विश्वास करने लगी। उनकी बातें बिल्कुल सही लगती थी। वह प्रैक्टिकल थे।"
अभिनेत्री ने आगे कहा, "हालांकि, उन्होंने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की। उस समय मैं सिर्फ 18 साल की थी और काफी लंबे वक्त तक मैं इस कारण डरी रही। लेकिन शुक्र है मैंने उन्हें ऐसा कुछ नहीं करने दिया।"
आरोप
शुरुआत से ही हो गया था गड़बड़ी का एहसास- अनुप्रिया
अनुप्रिया ने बताया, "मैं उस समय वहां से बच निकली। मैंने सिर्फ अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनी। हालांकि, कुछ समय तक मुझे खुद को ही समझाना पड़ा।"
उन्होंने आगे कहा, "शुरुआती कुछ मुलाकातों में ही इस बात का एहसास तो हो गया था कि कुछ गड़बड़ चल रही है। लेकिन मैं खुद पर ही शक करने लगी थी। क्योंकि उन पर तो भरोसा करती थी और लगता था कि ऐसा हो ही नहीं सकता।"
जानकारी
'आश्रम' में भी अनुप्रिया को दिखा असल जिंदगी जैसा अनुभव
गौरतलब है कि 'आश्रम' में अनुप्रिया को बाबा निराला (बॉबी देओल) के असली चेहरे को दुनिया के सामने लाने की दिशा में काम करते हुए देखा जा रहा है। सीरीज में बाबा निराला भी साधु के लिबास में अपना छल-कपट छिपाते हुए दिखाए गए हैं।
वेब सीरीज
कल रिलीज हो चुका है 'आश्रम' का दूसरा सीजन
गौरतलब है कि 'आश्रम' इसी साल 28 अगस्त को MX प्लेयर पर स्ट्रीम की गई थी। जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया। जबकि कल इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है।
प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में बॉबी देओल और अनुप्रिया गोयनका के अलावा चंदन रॉय सानयाल, अदिति पोहंकर, तुषार पांडे, दर्शन कुमार, सचिन श्रॉफ, त्रिभा चतुर्वेदी और अध्ययन सुमन जैसे सितारों को भी अहम किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है।
करियर
इन फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं अनुप्रिया
अनुप्रिया गोयनका के अभिनय करियर की बात करें तो उन्होंने 2013 में तेलुगु फिल्म 'Potugadu' से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने 'जग्गा जासूस', 'पाठशाला', 'ढिशूम', 'डैडी', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
इसके अलावा 'सैक्रेड गेम्स' और 'अभय' जैसी कई बेहतरीन वेब सीरीज का भी हिस्सा बन चुकी हैं। अनुप्रिया ने हमेशा अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है।