Page Loader
उर्वशी रौतेला ने सैफ अली खान से मांगी माफी, बाद में डिलीट किया ये लंबा-चौड़ा पोस्ट 
उर्वशी रौतेला ने मांगी सैफ अली खान से माफी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@urvashirautela)

उर्वशी रौतेला ने सैफ अली खान से मांगी माफी, बाद में डिलीट किया ये लंबा-चौड़ा पोस्ट 

Jan 18, 2025
10:32 am

क्या है खबर?

सैफ अली खान के साथ हुए हमले की बॉलीवुड की दुनिया से जुड़े कई सितारों ने आलोचना की और साथ ही साथ चिंता जाहिर की। रवीना टंडन से लेकर शाहिद कपूर तक कई कलाकारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी, लेकिन उर्वशी रौतेला ने इस मामले में चिंता जताते हुए कुछ ऐसी बातें कह दीं कि लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। इसके बाद उर्वशी को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर सैफ से माफी मांगी।

बयान

उर्वशी ने किया था 'डाकू महाराज' की सफलता का जिक्र

उर्वशी अपनी तेलुगू फिल्म 'डाकू महाराज' की सफलता का लुत्फ उठा रही हैं। इसके प्रचार के दौरान उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बात की। इस दौरान उनसे सैफ पर बेरहमी से हुए 6 वार के बारे में पूछा गया कि उनकी क्या राय है तो अभिनेत्री इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना' बताते हुए सारा ध्यान अपनी घड़ी की तरफ ले गईं और फिल्म की सफलता का जिक्र करने लगीं, जो लोगों को फूटी आंख न सुहाया।

ट्रोलिंग

बढ़ती ट्रोलिंग देख मांग ली माफी

उर्वशी ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। 'डाकू महाराज' की 105 करोड़ रुपये की सफलता के बाद मेरी मां ने मुझे ये हीरे से जड़ी रोलेक्स और मेरे पिता ने मुझे ये छोटी सी मिनी-वॉच उपहार में दी, लेकिन हम बाहर खुलेतौर पर कछ भी नहीं पहन सकते। एक असुरक्षा रहती है कि कोई भी हम पर हमला कर सकता है।" उनका बातें सुन सोशल मीडिया पर लोगो ने उन्हें जमकर लताड़ा। इसके बाद उर्वशी ने लंबा-चौड़ा माफीनामा जारी किया।

माफीनामा

प्यारे सैफ अली खान सर मैं दिल से माफी मांग रही हूं- उर्वशी

उर्वशी ने लिखा, 'प्यारे सैफ अली खान सर, मुझे उम्मीद है कि इस मैसेज से आपको हिम्मत मिलेगी। मुझे खेद है और मैं दिल से मांगते हुए ये लिख रही हूं। अब तक मैं इससे अनजान थी कि आप जिस स्थिति में हैं, वो कितनी गंभीर है। इस बात पर शर्मिंदा हूं कि मैं 'डाकू महाराज' की सफलता और मुझे मिले तोहफों को लेकर उत्साहित हो गई। बजाय इसके कि मैं समझती कि आप किस दौर से गुजर रहे हैं।'

स्पष्टीकरण

उर्वशी ने लिखा- मैं आपकर हिम्मत की दाद देती हूं

उर्वशी आगे लिखती हैं, 'प्लीज नामसमझ और इतना असंवेदनशील होने के लिए मेरी माफी स्वीकार जब घटना के बारे में पता चला तो मुझे बहुत दुख हुआ। मैं अपना पूरा समर्थना देना चाहती हूं। मैं आपकी हिम्मत की दाद देती हूं। अगर मैं किसी भी तरह से आपकी मदद कर कूं तो प्लीज मुझे बिना संकोच बताइएगा। मैं आपके बेहतर भविष्य की कामना करती हूं।' हालांकि, अब उर्वशी अपना यह पोस्ट डिलीट कर चुकी हैं।

लताड़

लोगों ने सुनाई उर्वशी को खरी-खोटी

उर्वशी का वो वीडियो सामने आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'भाई मैडम का दिमाग म्यूजियम में रखो।' एक ने लिखा, 'कुछ तो दिक्कत है इसके साथ।' एक लिखते हैं, 'वहां एक आदमी की जान पर बन आई, ये मोहतरमा अपने गहने दिखा रही हैं।' एक ने लिखा, 'इनकी बेवकूफी के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।' कुछ ने यह भी लिखा कि लो जी इन्हें फिल्म के प्रमोशन की पड़ी है।