ये हैं भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्में, जानिए कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में हर साल ढेरों फिल्में बनती हैं। एक समय था, जब निर्माता-निर्देशक कम से कम बजट में फिल्में बनाते थे। हालांकि, छोटे बजट की फिल्में बनना आज भी जारी है और ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल भी कर रही हैं, लेकिन आजकल निर्माता फिल्म को भव्य बनाने के लिए बड़ी रकम खर्च करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। इसी कड़ी में आइए भारतीय सिनेमा की भारी-भरकम बजट में बनी फिल्मों के बारे में जानें।
'कल्कि 2898 AD'
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण और प्रभास की जोड़ी देखने को मिली। अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म में बेहद अहम भूमिका निभाई। कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा थे। यह भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है, जिसका बजट 600 करोड़ रुपये है। फिल्म ने दुनियाभर में 1,041 करोड़ रुपये कमाए। नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है।
'आदिपुरुष' और 'RRR'
'कल्कि 2898 AD' के बाद अगर किसी भारतीय फिल्म पर निर्माताओं ने पानी की तरह पैसा बहाया है तो वो प्रभास और कृति सैनन अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष' है। फिल्म को 500 से 700 करोड़ रुपये तक की लागत में बनाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश इस फिल्म को दर्शकों से हरी झंडी नहीं मिली। यह बस 350 करोड़ रुपये ही कमा पाई। उधर नेटफ्लिक्स और डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद 550 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'RRR' ने 1,300 करोड़ रुपये कमाए।
'2.0' और 'GOAT'
अक्षय कुमार और रजनीकांत पहली बार फिल्म '2.0' के लिए साथ आए थे। इस फिल्म को बनाने में एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया। फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसके स्पेशल इफेक्ट्स हैं। फिल्म को बनाने में निर्माताओं ने 400 से 600 करोड़ रुपये खर्च किए। 700 से 800 करोड़ रुपये कमाने वाली यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है। दूसरी ओर 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी थलापति विजय की फिल्म 'GOAT' ने 446 करोड़ रुपये कमाए।
'ब्रह्मास्त्र' और 'साहो'
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का भी दर्शकों के बीच खूब डंका बजा। दुनियाभर में इस फिल्म ने 418 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म का बजट 375 करोड़ रुपये था। इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और आलिया ज्ञीट्ट की जोड़ी दर्शकों के बीच आई थी। डिज्नी+हॉटस्टार पर यह फिल्म देखी जा सकती है। दूसरी ओर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद प्रभास की फिल्म 'साहो' 350 करोड़ रुपये की लागत से बनी और इसने 419 करोड़ रुपये की कमाई की।
'बड़े मियां छोटे मियां'
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' को बनाने में भी 350 करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ। यह महज 102 करोड़ रुपये ही अपने खाते से जोड़ पाई। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।