दीपिका पादुकोण ने ठुकराई ये हॉलीवुड सीरीज, मां बनने के बाद जल्दी वापसी नहीं करेंगी अभिनेत्री
दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने न सिर्फ हिंदी सिनेमा, बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी एक खास पहचान बनाई है। पिछले दिनाें खबर थी कि उन्होंने हॉलीवुड की चर्चित टीवी सीरीज 'द व्हाइट हाउस' के तीसरे सीजन के लिए हामी भर दी है। अब खबर है कि दीपिका ने इस सीरीज का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। वह मां बनने वाली हैं और अभी कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं कर रही हैं।
मां की पूरी जिम्मेदारी उठाएंगी दीपिका
टाइम्स नाउ को अभिनेत्री से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "दीपिका अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उनकी सेट पर जल्दी लौटने की योजना नहीं है। दीपिका एक मां होने का पूरा फर्ज अदा करना चाहती हैं। मां बनने के बाद अपना पूरा ध्यान वह अपने बच्चे पर लगाएंगी। इसी वजह से उन्होंने 'द व्हाइट लोटस' जैसी इतनी प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सीरीज का हिस्सा बनने से भी इनकार कर दिया है।"
'द व्हाइट लोटस' को मिल चुका है एमी पुरस्कार
'द व्हाइट लोटस' एमी पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है। इसके पिछले सीजन में थियो जेम्स, जेनिफर कूलिज और ऑब्रे प्लाजा जैसे सितारे शामिल थे। सीरीज के दोनों सीजन हिट थे और तीसरे सीजन से दीपिका का नाम जुड़ने से प्रशंसक सातवें आसमान पर थे।
बच्चे के साथ पूरा वक्त बिताना चाहती हैं दीपिका
करीबी ने यह भी बताया कि दीपिका को बच्चों से बेहद लगाव है और इस वजह से वह बतौर मां अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने के लिए तैयार हैं और अपने बच्चे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने के लिए उत्साहित हैं। दीपिका के पास कई बड़े प्रस्ताव आ रहे हैं, लेकिन फिलहाल उनके लिए उनके बच्चे से बढ़कर कुछ नहीं है और इसी वजह से वह अभी किसी भी नए प्रोजेक्ट के लिए रजामंदी नहीं दे रही हैं।
नैनी नहीं करेगी दीपिका के बच्चे की देखभाल
सूत्र के मुताबिक, बच्चे के जन्म के बाद उसकी देखभाल दीपिका खुद करने वाली हैं। वह अपना बच्चा नैनी के भरोसे नहीं छोड़ेंगी और ना ही मां बनने के बाद दीपिका का नैनी रखने का इरादा है। जब से दीपिका को अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला है, उनका पूरा ध्यान मातृत्व पर लगा है। वह मां बनने के बाद जल्दी वापसी नहीं करेंगी। खैर, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि दीपिका अपने बच्चे की देखभाल करेंगी या नैनी।
इस साल फरवरी में दीपिका ने किया था मां बनने का ऐलान
बता दें कि दीपिका ने फरवरी, 2024 में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था और बताया था कि सितंबर में उनकी डिलिवरी होगी। उनका ये पोस्ट मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। दीपिका ने 2018 में रणवीर सिंह से शादी की थी। उनकी शादी को 6 साल हो गए हैं। दोनों ने इटली के लेक कोमो में शादी रचाई थी। शादी से 3 साल पहले ही 2015 में दोनों ने गुपचुप सगाई कर ली थी।