Page Loader
शाहरुख खान समेत इन भारतीय सितारों ने 1 साल में दीं सबसे ज्यादा हिट फिल्में
इन सितारों ने 1 साल में दी सबसे ज्यादा हिट फिल्में

शाहरुख खान समेत इन भारतीय सितारों ने 1 साल में दीं सबसे ज्यादा हिट फिल्में

Sep 24, 2024
02:43 pm

क्या है खबर?

हिंदी सिनेमा की शुरुआत हुए 111 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। साल 1913 में आई 'राजा हरिश्चंद' से सिनेमा की शुरुआत मानी जाती है। इन दशकों में सिनेमा के अलग अलग रूप, तकनीक व चेहरे देखने को मिले हैं, लेकिन तब से अब तक सिर्फ एक बहस चलती आ रही है हिट और फ्लॉप फिल्मों की। आज हम आपको उन सितारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने 1 साल में सबसे ज्यादा सफल फिल्में दीं।

#1

मोहनलाल

इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम मलयालम अभिनेता मोहनलाल का आता है। मोहनलाल की साल 1986 में 34 फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनमें से उनकी 25 फिल्में ही हिट हुईं। मोहनलाल एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने एक साल में लगातार 25 हिट फिल्में दीं, और उनका यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी एक्टर नहीं तोड़ पाया है। मोहनलाल की कई फिल्मों का बॉलीवुड में भी रीमेक किया गया। इनमें उनकी हिट फिल्म 'दृश्यम' भी शामिल है।

#2

शाहरुख खान

साल 1997 में शाहरुख खान की कुल 3 फिल्मों ने टिकट खिड़की पर जमकर कमाल दिखाया। जहां उनकी म्यूजिकल फिल्म 'परदेस' सभी को पसंद आईं, वहीं शाहरुख की फिल्म 'दिल तो पागल है' ने भी जमकर कमाई की। महज 5 करोड़ रुपये में बनी उनकी फिल्म 'यस बॉस' भी 27 करोड़ रुपये कमाकर बॉक्स ऑफिस की परीक्षा में पास हुई। पिछले साल 2023 में भी शाहरुख ने 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' जैसी 3 हिट फिल्में दीं।

#3 और #4

दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ

दीपिका पादुकोण ने 2013 की शुरुआत फिल्म 'रेस 2' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'ये जवानी है दीवानी' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, वहीं उसी साल के अंत में वह 'गोलियों की रासलीला राम लीला' में नजर आईं। इस तरह उन्होंने एक साल में 4 कामयाब फिल्में दीं। उधर कैटरीना कैफ की साल 2007 में 3 हिट फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। इसमें उनकी 'पार्टनर', 'वेलकम' और 'नमस्ते लंदन' जैसी फिल्में शामिल हैं।

#5 और #6

अक्षय कुमार और अजय देवगन

अक्षय कुमार ने भले ही लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं दी, लेकिन वह अपने करियर में कई कामयाब फिल्मों में काम कर चुके हैं। साल 2007 उनके लिए यादगार रहा। उन्होंने 4 हिट फिल्में दीं। इनमें 'वेलकम', 'भूल भुलैया', 'हे बेबी' और 'नमस्ते लंदन' शामिल थीं। उधर अजय देवगन ने 2010 में 3 सफल फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर राज किया। उनकी 'राजनीति', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' और 'गोलमाल 3' को लोगों ने खूब पसंद किया।

जानकारी

ये सितारे भी शामिल

अमिताभ बच्चन ने 1975 में 'चुपके चुपके', 'दीवार' और 'शोले', गोविंदा ने 1998 में 'बड़े मियां छोटे मियां', 'दूल्हे राजा', 'आंटी नंबर वन' और 'परदेसी बाबू' तो धर्मेंद्र ने 1977 में 'ड्रीम गर्ल', 'धरम वीर' और 'चाचा भतीजा' जैसी 3 हिट फिल्मों से धमाका किया।