सैफ अली खान पर हुए हमले पर करीना कपूर ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या-क्या कहा
क्या है खबर?
सैफ अली खान पर बुधवार आधी रात को जानलेवा हमला हुआ। एक अज्ञात शख्स ने चाकू से उन पर 6 वार किए। जिस वक्त यह घटना घटी, तब सैफ का न तो कोई ड्राइवर मौजूद थी और ना ही कोई गाड़ी तैयार थी।
लिहाजा सैफ के बेटे इब्राहिम उन्हें ऑटो रिक्शा में बैठाकर अस्पताल लेकर गए।
मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच के बड़े-बड़े अधिकारी सैफ का हमलावर खोज रहे हैं।
हाल ही में करीना कपूर ने अपना बयान दर्ज कराया।
बयान
सैफ पर लगातार हमला कर रहा था हमलावर
करीना ने अपने बयान में पुलिस को बताया, "आधी रात को जब ये सब हुआ तो सैफ ने अकेले ही उस हमलावर का सामना किया। उन्होंने घर की सभी महिलाओं को बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर भेज दिया था। जब मैं 12वीं मंजिल से नीचे 11वीं मंजिल पर आई तो देखा कि आरोपी बहुत गुस्से में था और सैफ पर लगातार हमला कर रहा था। सैफ बीच में आए तो हमलावर जेह (सैफ-करीना का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच सका।"
आपबीती
करीना को अपने घर ले गईं करिश्मा
करीना ने आगे कहा, "सैफ बीच में आए तो हमलावर जेह तक नहीं पहुंच सका। अगर सैफ बीच में न आए होते तो पता नहीं क्या हो जाता। हमलावर ने घर में रखे किसी भी सामान को हाथ नहीं लगाया। हम बस सैफ को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना चाहते थे। मैं उस वक्त बहुत डर गई थी। घटना के बाद मेरी बहन (करिश्मा कपूर) मुझे अपने अपने साथ घर लेकर चली गई थीं।
वीडियो
हमला करने वाले संदिग्ध का नया वीडियो आया सामने
सैफ पर हमला करने वाले संदिग्ध हमलावर का अब नया वीडियो सामने आया है। इस CCTV फुटेज में वह अलग रंग के कपड़े में नजर आ रहा है। वह मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास कपड़े बदलकर आगे जाता हुआ नजर आ रहा है।
सामने आए CCTV फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी को इस बात की चिंता है कि कहीं कैमरे में उसका फुटेज ना आ जाए, लेकिन उसके फास्ट्रेक बैग से उसकी पहचान हो गई।
तलाश
हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस
सैफ पर हुए हमले का आरोपी अभी पकड़ा नहीं गया है। हमलावर को दबोचने के लिए पुलिस अपने मुखबिरों का इस्तेमाल कर रही है। हमलावर की तलाश में अब 20 टीमों का गठन किया गया है।
सैफ के शरीर पर हमलावर ने चाकू से 6 वार किए गए थे, जिसमें से 2 गहरे थे। लीलावती अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई थी। डॉक्टर ने उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसा चाकू का एक हिस्सा निकाला था।