Page Loader
आमिर खान ने 'एक दिन' के लिए मंसूर खान से मिलाया हाथ, 17 साल बाद वापसी
आमिर खान और मंसूर खान फिर आए साथ

आमिर खान ने 'एक दिन' के लिए मंसूर खान से मिलाया हाथ, 17 साल बाद वापसी

Jul 08, 2025
03:01 pm

क्या है खबर?

आमिर खान 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म दर्शकों को खूब लुभा रही है, जिसका असर इसकी कमाई पर भी दिख रहा है। इसी बीच उनके प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'एक दिन' भी सुर्खियों में है। अब खबर है कि इसकी रिलीज तारीख तय हो गई है और इससे भी खास बात ये है कि इसके जरिए आमिर 17 साल बाद फिर अपने भाई मंसूर खान के साथ काम कर रहे हैं।

आगाज

7 नवंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी फिल्म

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, फिल्म 7 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म में जुनैद की जोड़ी पहली बार साउथ की लेडी सुपरस्टार साई पल्लवी संग बनी है। उधर आमिर और मंसूर की जोड़ी इस फिल्म से 17 साल बाद सिनेमा में वापसी कर रही है। दोनों मिलकर 'एक दिन' के प्रोडक्शन का काम संभालेंगे। वे पिछली बार साल 2008 में आई इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा अभिनीत फिल्म 'जाने तू या जाने ना' के लिए साथ आए थे।

शुरुआत

साई की पहली हिंदी फिल्म होगी एक दिन

जुनैद की ये फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर होने वाली है, जिसके निर्देशन की कमान सुनील पांडे संभाल रहे है। पिछले साल फरवरी में जब इस फिल्म की शूटिंग हो रही थी तो जुनैद और साई की कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अगर यह फिल्म इसी साल पर्दे पर आती है तो यह साई की पहली हिंदी फिल्म बन जाएगी। इसके बाद उन्हें रणबीर कपूर के साथ हिंदी फिल्म 'रामायण: पार्ट 1' में देखा जाएगा।

फिल्में

आमिर के साथ इन फिल्मों में काम कर चुके मंसूर

बता दें कि मंसूर, आमिर के चचेरे भाई हैं। वह निर्माता होने के साथ-साथ बेहतरीन निर्देशक भी हैं। आमिर की 'कयामत से कयामत तक' और 'जो जीता वही सिकंदर' जैसी 2 कालजयी फल्म का निर्देशन मंसूर ने ही किया था। 'कयामत से कयामत तक' के जरिए मसूर ने निर्देशन की दुनिया में आगाज किया था और पहली ही फिल्म से वह बॉलीवुड में छा गए थे। मंसूर की बॉलीवुड में आखिरी फिल्म 'जाने तू या जाने ना' थी।

करियर

जुनैद कर चुके इन 2 फिल्माें में काम

बात करें जुनैद की तो उनकी पहली फिल्म 'महाराजा' थी, जिस पर यूं तो खूब विवाद हुआ था, लेकिन फिल्म जब नेटफ्लिक्स पर आई तो इसमें जुनैद के अभिनय काे सराहा गया था। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में थे। पिछली बार जुनैद दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ फिल्म 'लवयापा' लेकर आए थे, जिसे दर्शकों ने बुरी तरह नकार दिया था। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।