Page Loader
सलमान खान ने बेचा अपना मुंबई वाला अपार्टमेंट, जानिए कितने में हुआ सौदा 
सलमान खान ने बेचा अपना मुंबई वाला अपार्टमेंट (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan1)

सलमान खान ने बेचा अपना मुंबई वाला अपार्टमेंट, जानिए कितने में हुआ सौदा 

Jul 16, 2025
05:29 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी शान-ओ-शौकत के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी कीमती गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोरते हैं। अब खबर आ रही है कि सलमान ने अपना मुंबई वाला एक अपार्टमेंट बेच दिया है और इसे बेचकर उन्होंने अच्छा-खासा मुनाफा कमा लिया है। सलमान का यह अपार्टमेंट शिव अस्थान हाइट्स में स्थित है, जो इस पॉश उपनगर के पाली विलेज इलाके में एक प्रीमियम आवासीय इमारत है।

रिपोर्ट

5.35 करोड़ रुपये में बेचा अपार्टमेंट

सलमान ने अपना यह अपार्टमेंट 5.35 करोड़ रुपये में बेचा है। इस अपार्टमेंट को जुलाई, 2025 को पंजीकृत किया गया था। इस डील के तहत 32.01 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में चुकाए गए हैं। यह अपार्टमेंट 1,318 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें 3 कार पार्किंग स्थल हैं। सलमान वर्तमान में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। उन्होंने जो अपार्टमेंट बेचा है, वह उनके आवास से 2.2 किलोमीटर दूर है।

फिल्में

जल्द 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे सलमान

काम के मोर्चे पर बात करें तो सलमान पिछली बार फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे, जिसे दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह मुंह के बल गिरी। अब सलमान जल्द ही फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अपूर्व लाखिया को सौंपी गई है। इसमें सलमान की जोड़ी चित्रांगदा सिंह के साथ बनी है। फिल्म की कहानी 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है।