Page Loader
मौनी रॉय के स्टाइलिश बैग ने खींचा सबका ध्यान, जानिए इसकी कीमत 
मौनी रॉय के स्टाइलिश बैग ने खींचा सबका ध्यान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@imouniroy)

मौनी रॉय के स्टाइलिश बैग ने खींचा सबका ध्यान, जानिए इसकी कीमत 

Jul 12, 2023
01:08 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री मौनी रॉय अपने अभिनय से कहीं ज्यादा अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब इस बीच मौनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, अभिनेत्री को बुधवार को मुंबई हवाईअड्डे पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके सफेद और काले रंग के स्टाइलिश बैग ने हर किसी का ध्यान खींचा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हैंडबैग की कीमत 3 लाख रुपये है, वहीं उनकी ड्रेस की कीमत 18,500 रुपये बताई जा रही है।

वर्कफ्रंट

'द वर्जिन ट्री' में नजर आएंगी मौनी

वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी को पिछली बार साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन-शिवा' में देखा गया था। इसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अहम भूमिका में थे। फिल्म ने दुनियाभर में 431 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। आने वाले दिनों में मौनी फिल्म 'द वर्जिन ट्री' में नजर आएंगी। इसमें वो पलक तिवारी, सनी सिंह और संजय दत्त के साथ अभिनय करती दिखाई देंगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो