मौनी रॉय 9 दिन बाद अस्पताल से आईं घर, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
अभिनेत्री मौनी रॉय छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अच्छी पहचान बना चुकी हैं। मौनी सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं और अपनी जिंदगी के छोटे-बड़े पलों को साझा करती हैं। शनिवार को इंस्टाग्राम पर उन्होंने ऐसी जानकारी दी, जिससे उनके प्रशंसक चिंता में पड़ गए। दरअसल, मौनी ने अस्पताल की कुछ तस्वीरें साझा कीं और बताया कि वह पिछले 9 दिनों से अस्पताल में थीं।
सोशल मीडिया पर मौनी ने दी जानकारी
मौनी ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल की कुछ तस्वीरें साझा कीं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'अस्पताल में 9 दिन बिताने के बाद मैं एक गहरी शांति से भरी हूं। आपको यह बताते हुए खुश हूं कि मैं घर वापस आ गई हूं और धीमे-धीमे, लेकिन अच्छे से ठीक हो रही हूं। एक खुश और स्वस्थ जिंदगी हर चीज से ऊपर है। मेरे दोस्तों को शुक्रिया, जिन्होंने अपना कीमती समय मेरा ख्याल रखने के लिए निकाला।'
मुश्किल वक्त में सबंल बने पति सूरज
मौनी ने अपने पति सूरज नांबियार को टैग करते हुए लिखा कि उनके जैसा कोई नहीं है। तस्वीरों के जरिए उन्होंने दिखाया कि कैसे इस मुश्किल वक्त में सूरज उनका संबल बनकर खड़े थे। उनकी तस्वीरों में दिख रहा है कि कैसे अस्पताल में वह म्यूजिक और गेम्स के साथ अपना समय बिता रही थीं। मौनी ने अपने पोस्ट में यह साफ नहीं किया कि वह किस वजह से अस्पताल में भर्ती थीं।
प्रशंसक और दोस्त भेज रहे प्यार
मौनी के पोस्ट से उनके प्रशंसक चिंतित हो गए। उनके पोस्ट पर उनके दोस्त और प्रशंसक उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। अभिनेत्री दिशा परमार ने मौनी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आप अपना ख्याल रखिए।' निया शर्मा ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की। करण टैकर, अर्जुन बिजलानी समेत कई कलाकारों और उनके चाहने वालों ने मौनी को जल्द ठीक होने की प्रार्थना के साथ प्यार भेजा है।
मौनी का पोस्ट
इन फिल्मों और शो से मिली लोकप्रियता
मौनी ने एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। 2015 में टीवी शो 'नागिन' से उन्हें पहचान मिली। 2011 में पंजाबी फिल्म 'हीरो हिटलर इन लव' से उन्होंने बड़े पर्दे का रुख किया। 2018 में मौनी ने अक्षय कुमार के साथ 'गोल्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पिछले साल आई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में उन्होंने जुनून का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी।