
ऋषभ शेट्टी के जन्मदिन पर प्रशंसकों को तोहफा, सामने आया 'कांतारा: चैप्टर 1' से भयानक अवतार
क्या है खबर?
अभिनेता, निर्माता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी पिछले काफी समय से फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से उनका नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें उनका खतरनाक अवतार देखने को मिल रहा है। ऋषभ के जन्मदिन के अवसर पर यह तोहफा प्रशंसकों को मिला है, जिसके बाद फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि इस बार ऋषभ का पहले से कहीं ज्यादा खूंखार अवतार देखने को मिलेगा।
प्रीक्वल
2 अक्टूबर को रिलीज होगा प्रीक्वल
फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी होम्ब्ले फिल्म्स ने पोस्टर साझा कर लिखा, 'जहां किंवदंतियां जन्म लेती हैं और जंगली जानवरों की दहाड़ गूंजती है। कांतारा- लाखों लोगों को प्रभावित करने वाली एक शानदार फिल्म का प्रीक्वल। इस किंवदंती के पीछे की अग्रणी शक्ति ऋषभ शेट्टी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। बहुप्रतीक्षित प्रीक्वल 2 अक्टूबर, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में धूम मचाएगा।' ऋषभ को देख तो लग रहा है कि वह एक बार फिर सिनेमाघरों में जोरदार दहाड़ लगाने वाले हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Where legends are born and the roar of the wild echoes… 🔥#Kantara – A prequel to the masterpiece that moved millions.
— Hombale Films (@hombalefilms) July 7, 2025
Wishing the trailblazing force behind the legend, @shetty_rishab a divine and glorious birthday.
The much-awaited prequel to the divine cinematic… pic.twitter.com/0dTSh2lZ4k
धमाका
'कांतारा' ने किया था बॉक्स ऑफिस पर 'धमाका'
साल 2022 में कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' रिलीज हुई थी। लोक कथा को आधार बनाकर ग्रामीण परिवेश की इस कहानी ने देशभर के दर्शकों का दिल जीत लिया। कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। इस फिल्म को बनाने वाले ऋषभ ही हैं, जिन्होंने मुख्य किरदार भी फिल्म में निभाया और देशभर के दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया। ऋषभ के प्रशंसकों का मानना है कि प्रीक्वल भी पिछली फिल्म की तरह ब्लॉकबस्टर होगा।