Page Loader
'वृषभ' से मोहनलाल की पहली झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म 
'वृषभ' से मोहनलाल की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: एक्स/@EktaaRKapoor)

'वृषभ' से मोहनलाल की पहली झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म 

May 21, 2025
05:28 pm

क्या है खबर?

मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता मोहनलाल 21 मई को 65 साल के हो चुके हैं। सुपरस्टार के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल, पैन-इंडिया फिल्म 'वृषभ' से मोहनलाल की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी। आइए जानें आप 'वृषभ' को कब और कहां देख पाएंगे।

वृषभ

16 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होगी फिल्म 

'वृषभ' 16 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म को आप हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल और मलायलम भाषा में देख पाएंगे। नंदा किशोर ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं एकता कपूर फिल्म की सह-निर्माता हैं। 'वृषभ' के जरिए अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं। रोशन मेका, जहरा एस खान, रागिनी द्विवेदी और श्रीकांत मेका जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर