डेब्यू फिल्म में गुरफतेह पीरजादा और लक्ष्य ललवानी के साथ नजर आएंगी शनाया- रिपोर्ट
बॉलीवुड कलाकारों के बच्चों के फिल्म जगत में डेब्यू करने को लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आते हैं। हाल में जानकारी सामने आई थी कि संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। निर्माता करण ने खुद इस संबंध में जानकारी साझा की थी। अब खबर सामने आ रही है कि शनाया करण की अगली फिल्म में गुरफतेह पीरजादा और लक्ष्य ललवानी के साथ नजर आ सकती हैं।
इस साल के मध्य में शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य में शुरू हो सकती है। एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, "शनाया को करण की 'धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी' द्दारा साइन किया गया है। शनाया को अपनी पहली फिल्म भी मिल गई है। शनाया का डेब्यू करण के धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी के दो प्रतिभाशाली कलाकार गुरफतेह और लक्ष्य के साथ होगा।" सूत्र ने आगे बताया कि यह एक रॉम-कॉम फिल्म होगी।
शहरी लव ट्राएंगल पर आधारित होगी फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी शहरी लव ट्राएंगल पर आधारित होगी। फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद इसकी रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी जाएगी। इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि शनाया को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' से लॉन्च किया जाएगा। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, शनाया की मां महीप कपूर ने करण से कहा था कि उनकी बेटी का डेब्यू थिएट्रिकल रिलीज के साथ होना चाहिए।
'धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी' (DCA) में नई प्रतिभा के तौर पर शामिल हुई थीं शनाया
करण अक्सर नई प्रतिभाओं को लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं। करण ने हाल में ऐलान किया था कि उनकी धर्मा फैमिली में एक नई प्रतिभा शामिल हो चुकी हैं। अभिनेता संजय की बेटी शनाया 'धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी' (DCA) में एक नई प्रतिभा के तौर पर शामिल हुई थीं। करण ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि शनाया केवल DCA से जुड़ी नहीं हैं, बल्कि वह धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं।
इन प्रोजेक्ट में भी काम कर चुकी हैं शनाया
फिल्मों में डेब्यू करने से पहले शनाया जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' की सहायक निर्देशक की भूमिका में काम कर चुकी हैं। इससे पहले महीप की नेटफ्लिक्स सीरीज 'फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में शनाया का स्पेशल अपीयरेंस देखा गया था। शनाया के पिता संजय ने कहा था कि उनकी बेटी शनाया बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार है, केवल उन्हें एक अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश है।