बॉक्स ऑफिस: 'द बकिंघम मर्डर्स' की कमाई में मामूली बढ़त, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
करीना कपूर पिछले लंबे समय से फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी यह फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में करीना की उम्दा अदाकारी और इस मर्डर मिस्ट्री की कहानी लोगों को खूब पंसद आ रही है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। अब 'द बकिंघम मर्डर्स' के तीसरे दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
'द बकिंघम मर्डर्स' ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'द बकिंघम मर्डर्स' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 2.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.30 करोड़ रुपये हो गया है। 'द बकिंघम मर्डर्स' ने 1.15 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 1.95 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। इस फिल्म को हिंदी के साथ अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज किया गया है।
फिल्म में जासूस बनी हैं करीना
'द बकिंघम मर्डर्स' के निर्देशन की कमान हंसल मेहता ने संभाली है। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए करीना ने बतौर निर्माता अपनी शुरुआत की है। करीना ने एकता कपूर के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है। 'द बकिंघम मर्डर्स' में करीना ने एक ब्रिटिश-भारतीय जासूस का किरदार निभाया है। वह एक मां बनी हैं, जो अपने बच्चे को खो चुकी है और अब बकिंघमशायर में एक बच्चे की हत्या के मामले की जांच कर रही है।