
'द केरल स्टोरी' वाले विपुल शाह की अगली फिल्म में मनोज बाजपेयी, गवर्नर बन जमाएंगे धाक
क्या है खबर?
अभिनेता मनोज बाजपेयी पिछली बार फिल्म 'डिस्पैच' में नजर आए थे। हालांकि, उनकी यह फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी।
अब अभिनेता अपनी नई फिल्म 'गवर्नर' से दर्शकों का मनोरंजन करके के लिए तैयार हैं। इसके जरिए एक बार फिर मनोज अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को चौंकाने की पूरी तैयारी में हैं।
यह एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्माण 'द केरल स्टोरी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाले वाले विपुल शाह कर रहे हैं।
रिपोर्ट
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म विपुल शाह के प्रोडक्शन हाउस सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है। इसके निर्देशक चिन्मय मांडलेकर हैं। फिल्म की शूटिंग इसी साल जुलाई-अगस्त में शुरू होगी।
रोमांच से लबरेज इस फिल्म के बाद मनोज की फिल्मावली से एक और यादगार किरदार जुड़ जाएगा।
पहले इस फिल्म के निर्देशक 'सिर्फ एक बंदा काफी है' वाले अपूर्व सिंह कार्की थे, जिन्हें अपने दूसरे प्रोजेक्ट की वजह से मजबूरन इससे बाहर होना पड़ा।
निर्देशक
मनोज ने सुझाया निर्देशक का नाम
अपूर्व की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा...' को खूब सराहा गया था। इसके हीरो भी मनोज ही थे, जिन्होंने फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए खूब तारीफें बटोरी थीं।
अपूर्व के फिल्म से हटने के बाद मनोज ने बतौर निर्देशक चिन्मय मांडलेकर का नाम सुझाया, जिन्होंने हाल ही में मनोज की नेटफ्लिक्स इंडिया पर आने वाली कॉप ड्रामा सीरीज 'इंस्पेक्टर जेंडे' का निर्देशन किया।
फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है और अन्य कलाकारों की कास्टिंग जारी है।
ब्लॉकबस्स्
विपुल शाह ने दी थी से 300 करोड़ी फिल्म
बात करें विपुल शाह की तो वह पिछली बार फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' लेकर आए थे। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी।
इससे पहले साल 2023 में आई उनकी फिल्म 'द केरल स्टाेरी' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था।
अदा शर्मा अभिनीत इस फिल्म का बजट 15 से 20 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।
आगामी प्रोजेक्ट
मनोज इन फिल्मों और सीरीज में व्यस्त
मनोज के पास और भी कई बड़े प्रोजेक्ट हैं, जिनमें शेखर कपूर की फिल्म 'मासूम: द न्यू जेनरेशन' शामिल है। इसके अलावा राम गोपाल वर्मा की 'पुलिस स्टेशन में भी वह मुख्य भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म हंसाने के साथ-साथ दर्शकाें को डराएगी भी।
इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज 'द फैमिली मैन' का तीसरे सीजन में भी वह एक बार फिर मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। तीसरा भाग दिवाली 2025 के आसपास रिलीज होने की उम्मीद है।