LOADING...
सलमान खान ने प्रशंसकों की खातिर उठाया बड़ा कदम, बंद की संजय दत्त संग 'गंगा राम'
सलमान खान ने रोक दी अपनी ये फिल्म

सलमान खान ने प्रशंसकों की खातिर उठाया बड़ा कदम, बंद की संजय दत्त संग 'गंगा राम'

May 03, 2025
01:17 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की पिछली फिल्म 'सिकंदर' इतनी खराब थी कि यह खुद भाईजान के प्रशंसकों के गले नहीं उतरी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ढेर हो गई। बहरहाल, अब सलमान एक-एक कदम फूंक-फूंककर उठा रहे हैं। सिकंदर के बाद खबर आई कि सलमान, संजय दत्त के साथ फिल्म 'गंगा राम' में काम करेंगे, जिसका नाम सुनते ही प्रशंसकों ने इसे नकार दिया था। अब सलमान ने फैंस की पसंद का ध्यान रखते हुए यह फिल्म ठंडे बस्ते में डाल दी है।

रिपोर्ट

प्रशंसकों को खफा नहीं करेंगे सलमान

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, सलमान के इस फैसले के पीछे उनके फैंस की नाराजगी और चिंता है, जिन्होंने फिल्म की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर अपनी नाखुशी जाहिर की थी। 'सिकंदर' की रिलीज के कुछ दिनों बाद उन्होंने अपने कुछ प्रशंसकों से मुलाकात भी की और अब चर्चा है कि अभिनेता ने अपना यह प्रोजेक्ट रोकने का फैसला किया है। अब वह कबीर खान, अली अब्बास जफर और सूरज बड़जात्या जैसे निर्देशकों की स्क्रिप्ट देख रहे हैं।

ट्रोलिंग

फिल्म का नाम सुन सोशल मीडिया पर बनने लगे थे मीम्स

जैसे ही इस फिल्म को लेकर सुगबुगाहट शुरू हुई थी, सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम्स बनने लगे थे। फैंस ने सलमान को यह फिल्म डिब्बा बंद करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि सलमान को अपना करियर डूबने से बचाना है तो वह 'बजरंगी भाईजान' या 'सुल्तान' का सीक्वल लेकर आएं। 'गंगाराम' जैसी फिल्म उनके करियर की लुटिया और डुबा देगी। न तो प्रशंसकों को फिल्म का नाम रास आया और ना ही इसके निर्देशक क्रिश अहिर।

डर

फैंस को सताई सलमान के स्टारडम की चिंता

'गंगा राम' में सलमान संग संजय दत्त मुख्य भूमिका में दिखने वाले थे और इसका निर्देशन नए निर्देशक कृष अहिर करने वाले थे। फैंस को डर था कि फिल्म सलमान की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरेगी और उनकी स्टार पावर को नुकसान पहुंचाएगी। कुछ फैंस ने तो यह भी कहा कि सलमान को नए निर्देशकों के बजाय अनुभवी फिल्मकारों के साथ काम करना चाहिए। सलमान ने अपने फैंस की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह बड़ा कदम उठाया है।

आगामी फिल्म

अब आर्मी अफसर के किरदार में नजर आएंगे सलमान

खबर है कि सलमान अपनी अगली फिल्म में भारतीय सेना के एक अधिकारी की भूमिका निभा सकते हैं। अभिनेता भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर केंद्रित एक युद्ध ड्रामा को लेकर चर्चा में हैं। इसका निर्देशन अपूर्व लाखिया करने वाले हैं। अपूर्व इससे पहले विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' का निर्देशन कर चुके हैं। यह फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की लिखी लोकप्रिय किताब 'इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3' पर आधारित है