संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर करण जौहर की फिल्म से करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू
क्या है खबर?
फिल्म जगत में बॉलीवुड कलाकारों के बच्चे भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे स्टार किड्स को प्रशंसक काफी गंभीरता से लेते हैं और उनकी फैन फॉलोइिंग भी लाखों की तादाद में होती हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड फिल्मों में अपना डेब्यू करने वाली हैं।
निर्माता करण ने खुद इस संबंध में जानकारी साझा की है।
जानकारी
'धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी' (DCA) में नई प्रतिभा के तौर पर शामिल हुईं शनाया
निर्माता करण अक्सर नए प्रतिभाओं को लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं। करण ने ऐलान किया है कि उनकी धर्मा फैमिली में एक नई प्रतिभा शामिल हो चुकी हैं।
अभिनेता संजय की बेटी शनाया 'धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी' (DCA) में एक नई प्रतिभा के तौर पर शामिल हुई हैं।
करण ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि शनाया केवल DCA से जुड़ी नहीं हैं, बल्कि वह धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं।
बयान
शनाया का उत्साह, दृढ़ता और परिश्रम देखने में अद्भुत है- करण
करण ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'एक और उभरती हुईं प्रतिभा हमारी DCA फैमिली से जुड़ी हैं। इस फैमिली में शनाया का स्वागत है। उनका उत्साह, दृढ़ता और परिश्रम देखने में बहुत अद्भुत है। हमारे साथ आएं और उन्हें प्यार व खूब आशीर्वाद दें। वह जुलाई में अपनी पहली फिल्म की शुरुआत धर्मा प्रोडक्शन के साथ करने वाली हैं।'
साथ ही उन्होंने शनाया का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें शनाया जबरदस्त लुक में दिख रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए करण का ट्विटर पोस्ट
Another beautiful addition to our growing @dcatalent family! Welcome to the #DCASquad, @shanayakapoor. Her enthusiasm, perseverance and diligence is so amazing to see. Join us in showering your love blessings as she begins her first film with @DharmaMovies, this July! pic.twitter.com/u9b6AKwZwQ
— Karan Johar (@karanjohar) March 22, 2021
नई प्रतिभा
करण इन नई प्रतिभाओं को बॉलीवुड में कर चुके हैं लॉन्च
करण हमेशा से ही नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाते आए हैं। करण अपनी फिल्म 'बुलबुल' में तृप्ति डिमरी और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में धैर्य करवा जैसे कलाकारों को बॉलीवुड में लॉन्च कर चुके हैं।
इसके अलावा उन्होंने अपनी फिल्म 'दोस्ताना 2' में अभिनेता लक्ष्य को बॉलीवुड में एंट्री दिलाई थी। आलिया भट्ट को भी करण ने ही लॉन्च किया था।
अब इस कड़ी में एक और नाम शनाया का जुड़ गया है।
बयान
हमेशा हमने नई प्रतिभाओं का किया है समर्थन- करण
नई प्रतिभाओं को शामिल करने को लेकर करण ने अपने बयान में कहा था, "भारतीय सिनेमा की इस बड़ी फील्ड में हमेशा हमने नई प्रतिभाओं का समर्थन किया है। चाहे वो डायरेक्टर, एक्टर या म्यूजिशियन क्यों ना हो, इन सभी ने इंडस्ट्री में अब अपनी अलग पहचान बना ली है।"
इस मौके पर शनाया की मां महीप कपूर ने अपनी बेटी की बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री को लेकर अपना अनुभव साझा किया है।
जानकारी
शनाया को मिल रही हैं फिल्म जगत से शुभकामनाएं
महीप ने कहा, "मेरी बेटी जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखने वाली हैं। उसे अपनी पहली फिल्म की शुरुआत करने के लिए अपना प्यार और आशीर्वाद दें। इस फिल्म की घोषणा को देखें।"
इस खुशखबरी के सामने आने के बाद फिल्म जगत से लेकर शनाया के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।
दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी शनाया की इस उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त की है। शनाया और सुहाना दोनों दोस्त हैं।
वर्कफ्रंट
बॉलीवुड में डेब्यू से पहले इन प्रोजेक्ट में काम कर चुकी हैं शनाया
फिल्मों में डेब्यू करने से पहले शनाया जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' की सहायक निर्देशक की भूमिका में काम कर चुकी हैं।
इससे पहले महीप की नेटफ्लिक्स सीरीज 'फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में शनाया का स्पेशल अपीयरेंस देखा गया था।
शनाया के पिता संजय ने कहा था कि उनकी बेटी शनाया बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार है, केवल उन्हें एक अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश है।