Page Loader
रजनीकांत के अलावा साउथ के इन मशहूर कलाकारों ने भी किया है बॉलीवुड में काम

रजनीकांत के अलावा साउथ के इन मशहूर कलाकारों ने भी किया है बॉलीवुड में काम

Nov 02, 2020
06:49 pm

क्या है खबर?

पहले ज्यादातर फिल्में एक भाषा में बनती थी और बाद में उसे दूसरी भाषा में बनाया जाता था। इस वजह से कई साउथ के कलाकारों ने हिंदी भाषी फिल्मों में काम किया है। रजनीकांत को हमने कई हिंदी फिल्मों में देखा है, लेकिन उनके अलावा भी कुछ ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अलग से बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। आज हम आपको साउथ के पांच ऐसे ही मशहूर कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

#1

कमल हासन

भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन कलाकार कमल हासन ने तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कमल ने बेहतरीन अभिनाय के लिए चार नेशनल अवॉर्ड भी जीते हैं। कमल ने 'एक दूजे के लिए', 'सदमा' 'सागर' और 'चाची 420' जैसी बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। कमल को हिंदी भाषी लोगों ने खूब पसंद किया और उनकी ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी हुईं।

#2

नागार्जुन

मशहूर तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। जब वो अपने पैर घुमाकर बवंडर ला देते हैं, तो दर्शक खूब ताली पीटते हैं। नागार्जुन शुरुआत में बॉलीवुड फिल्मों में खूब दिखाई देते थे, लेकिन अचानक से वो गायब ही हो गए। बता दें नागार्जुन ने 'शिवा', 'खुदा गवाह', 'मिस्टर बेचारा', 'क्रिमिनल', 'जख्म', 'अंगारे', 'अग्निवर्षा' और LOC करगिल जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा नागार्जुन काफी समय बाद आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी दिखेंगे।

#3

प्रभु देवा

भारत के माइकल जैक्शन प्रभु देवा ने तमिल के साथ ही कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। प्रभु देवा ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों में कैमियो के रोल में दिखे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम ही नहीं किया है। प्रभु देवा ने 'अग्निवर्षा', 'ABCD', 'ABCD 2' और 'स्ट्रीट डांसर' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा 'राउड़ी राठौड़', 'दबंग 3', एक्शन जैक्शन', 'वांटेड' और 'R....राजकुमार' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है।

#4

मोहनलाल

मशहूर मलयाली कलाकार मोहनलाल किसी पहचान के मोहताज नहीं है। मोहनलाल ने तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। मोहनलाल अपने स्टाइल और बेहतरीन अभिनय के लिए मशहूर हैं। बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो मोहनलाल ने 'कंपनी', 'राम गोपाल वर्मा की आग' और 'तेज' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। हालांकि, मोहलनलाल की 'कंपनी' को छोड़कर दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो पाई थीं।

#5

अरविंद स्वामी

तमिल और तेलुगू फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनाय से सबको हैरान करने वाले अरविंद स्वामी को आपने तमिल फिल्मों 'रोजा', 'बॉम्बे' और 'सपने' के हिंदी वर्जन में देखा होगा। अगर बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो अरविंद ने 2016 में हिंदी फिल्म 'डीयर डैड' में काम किया था। इसके अलावा अरविंद जल्द ही कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'थलाईवी' में भी दिखाई देंगे। वर्तमान में अरविंद ज्यादातर नकरात्मक किरदार निभाते हैं और अपने अभिनाय से जान डाल देते हैं।