Page Loader
रितेश देशमुख की 'राजा शिवाजी' की रिलीज तारीख का ऐलान, पहला पोस्टर आया सामने
रितेश देशमुख की 'राजा शिवाजी' की रिलीज तारीख का ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@riteishd)

रितेश देशमुख की 'राजा शिवाजी' की रिलीज तारीख का ऐलान, पहला पोस्टर आया सामने

May 21, 2025
04:26 pm

क्या है खबर?

अभिनेता रितेश देशमुख मौजूदा वक्त में फिल्म 'रेड 2' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। उनकी यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा दिखा रही है। अब इस बीच रितेश ने अपनी आगामी फिल्म 'राजा शिवाजी' की रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है। यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के साथ कई अन्य भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसे प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं।

तारीख

इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित फिल्म 'राजा शिवाजी' अगले साल 1 मई को सिनेमाघरों का रुख करेगी। इसे आप हिंदी के साथ मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि 'वेद' के बाद यह रितेश के निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है। जेनेलिया डिसूजा इस फिल्म की निर्माता हैं। इसमें रितेश-जेनेलिया अभिनय भी करते दिखेंगे। संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, महेश मांजरेकर, भाग्यश्री और फरदीन खान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर