बॉक्स ऑफिस: 'द बकिंघम मर्डर्स' की दैनिक कमाई में भारी गिरावट, लाखों में सिमटा दैनिक कारोबार
हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' को 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया था। इस फिल्म में अभिनेत्री करीना कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं, जिन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है, लेकिन यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है। केवल 4 दिन में 'द बकिंघम मर्डर्स' की दैनिक कमाई लाखों में सिमट गई है।
'द बकिंघम मर्डर्स' ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'द बकिंघम मर्डर्स' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 75 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 करोड़ रुपये हो गया है। 'द बकिंघम मर्डर्स' ने 1.15 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 1.95 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। तीसरे दिन इस फिल्म ने 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
'द बकिंघम मर्डर्स' के जरिए निर्माता बनीं करीना
'द बकिंघम मर्डर्स' के जरिए करीना ने बतौर निर्माता अपनी शुरुआत की है। उन्होंने एकता कपूर के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। इसमें कीथ एलन और रणवीर बरार जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है। फिल्म को लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। 'द बकिंघम मर्डर्स' एक जासूस मां जसमीत भामरा की कहानी है, जिसे अपने बच्चे को खोने के बाद 'बकिंघमशायर' में एक 10 वर्षीय बच्चे की हत्या की जांच करनी है।