Page Loader
क्या किसी फिल्म के लिए आमिर ने मोहनलाल के साथ मिलाया हाथ?
(तस्वीर- twitter/@SureshKondi_)

क्या किसी फिल्म के लिए आमिर ने मोहनलाल के साथ मिलाया हाथ?

Mar 27, 2022
11:00 am

क्या है खबर?

कुछ दिन पहले ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने अपना 57वां जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर वह मीडिया से भी मुखातिब हुए थे। इस अभिनेता ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी थी। अब उनके एक प्रोजेक्ट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि वह दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता मोहनलाल के साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं।

रिपोर्ट

शनिवार को मोहनलाल और आमिर की हुई मुलाकात

द फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, आमिर किसी फिल्म के लिए मोहनलाल के साथ आने वाले हैं। आमिर और मोहनलाल की मुलाकात शनिवार को हुई है। इन दोनों की मुलाकात की तस्वीर भी सामने आ चुकी है। पत्रकार सुरेश कोंडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर किया है, जिसमें आमिर और मोहनलाल को एक फ्रेम में देखा जा सकता है। इसके बाद कयास लगाया जाना लगा कि दोनों किसी फिल्म में साथ दिखेंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए दोनों कलाकारों की तस्वीर

कलाकार

इन कलाकारों ने भी साउथ सिनेमा की ओर किया रुख

अगर आमिर और मोहनलाल की जोड़ी बनती है, तो आमिर ऐसा करने वाले पहले बॉलीवुड स्टार नहीं होंगे। हाल में बॉलीवुड के कई कलाकारों ने मल्टीस्टारर फिल्मों के साथ साउथ सिनेमा की ओर रुख किया है। एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' में आलिया भट्ट और अजय देवगन कैमियो करते दिखे हैं। सलमान खान 'गॉडफादर' में चिरंजीवी के साथ अपनी तेलुगु फिल्म की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। संजय दत्त और रवीना टंडन 'KGF चैप्टर 2' में दिखेंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

मोहनलाल खासतौर पर मलयालम फिल्मों के अभिनेता हैं। उनकी मलयालम फिल्म 'मरक्कर' इस साल ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई थी। पिछले साल ही उनकी फिल्म 'दृश्यम 2' रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने पसंद किया था।

आगामी फिल्म

आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' जल्द दर्शकों के बीच आएगी

आमिर अभी जिस फिल्म को लेकर दर्शकों की जुबां पर हैं, वो है 'लाल सिंह चड्ढा'। फिल्म से आमिर का लुक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। फिल्म के पोस्टर में वह लंबी दाढ़ी और पगड़ी पहने हुए नजर आए थे। इस फिल्म में पहली बार आमिर सिख शख्स के किरदार में दिखाई देंगे। यह फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी और इसमें करीना कपूर भी दिखेंगी।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में भी नजर आएंगे आमिर

आमिर को आखिरी बार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में लीड रोल में देखा गया था। फिलहाल उनके पास कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं। वह गुरु दत्त की बायोपिक में अभिनय करते नजर आ सकते हैं। 'अंदाज अपना अपना 2' के साथ भी इस अभिनेता का नाम जुड़ चुका है। स्पेनिश फिल्म 'चैम्पियंस' की हिन्दी रीमेक में भी आमिर नजर आएंगे। इसका निर्देशन 'शुभ मंगल सावाधन' के डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना करेंगे। फिल्म को सोनी पिक्चर्स इंडिया द्वारा निर्मित किया जाएगा।