#NewsBytesExplainer: क्या होता है 'ब्लॉकबस्टर' का मतलब, पहली बार कब हुआ था इस शब्द का इस्तेमाल?
क्या है खबर?
कोई भी निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता है। ऐसे में फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करना सभी के लिए किसी परीक्षा की तरह होता है।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अग्निपरीक्षा से गुजरती है। इस समय सभी के दिमाग में यह रहता है कि आखिर फिल्म कमाई के मामले में हिट होगी, सेमी हिट होगी, औसत होगी या फ्लॉप होगी। इन्हीं शब्दों में से एक 'ब्लॉकबस्टर' भी होता है।
आज हम इसके बारे में सबकुछ जानेंगे।
परिभाषा
क्या है 'ब्लॉकबस्टर' का मतलब?
जब भी कोई फिल्म दर्शकों को लुभाने की अग्निपरीक्षा में सफल होती है और अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ती है उस फिल्म को 'ब्लॉकबस्टर' माना जाता है।
हाल ही में 'पठान' ब्लॉकबस्टर रही थी।
हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि आज के जमाने में फिल्मों की सफलता को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इस शब्द को किसी जमाने में बम विस्फोट के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
उत्पत्ति
कब पहली बार हुआ इस शब्द का इस्तेमाल?
दुनिया के इतिहास में पहली बार 'ब्लॉकबस्टर' शब्द का इस्तेमाल दूसरे विश्व युद्ध के समय टाइम मैगजीन में किया गया था। 29 नवंबर 1942 को मैगजीन में छपी एक खबर में इटली के कारोबार की दुनिया पर हुई बमबारी का जिक्र हुआ था।
रिपोर्ट्स की मानें तो जब फोर्स ने कारोबारी दुनिया पर हवाई हमला कर बम गिराए थे, उसी से 'ब्लॉकबस्टर' शब्द की उत्पत्ति हुई थी।
हालांकि, जैसे-जैसे समय में बदलाव हुआ, इसके मायने भी बदलते गए।
इस्तेमाल
1943 में पहली बार फिल्मों के लिए इस्तेमाल किया गया 'ब्लॉकबस्टर'
इसकी उत्पत्ति के एक साल बाद यानी 1943 में टाइम्स मैगजीन में दोबारा इस शब्द का इस्तेमाल हुआ, लेकिन एक फिल्म के लिए।
राइटर जोसफ डेविड की एक किताब पर आधारित फिल्म 'मिशन टू मॉस्को' के लिए सबसे पहले 'ब्लॉकबस्टर' शब्द का इस्तेमाल हुआ था। इस फिल्म की कहानी ने सभी को हैरान कर दिया था।
माना जाता है, जब किसी भी फिल्म की कहानी दर्शकों को चौंकने पर मजबूर कर देती थी, तब उसे 'ब्लॉकबस्टर' कहा जाता था।
जानकारी
विस्फोटक होनी चाहिए थी कहानी
रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद से फिल्मों के लिए 'ब्लॉकबस्टर' शब्द का इस्तेमाल तब होता था, जब किसी फिल्म की कहानी विस्फोटक या धमाकेदार हुआ करती थी। 1943 के बाद से यह शब्द फिल्मों के संदर्भ में अक्सर इस्तेमाल किया जाने लगा था।
सफलता
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के साथ क्यों जुड़ा 'ब्लॉकबस्टर' शब्द?
जब फिल्मों के लिए इस शब्द का इस्तेमाल होने लगा तो अब सवाल उठता है कि आखिर यह फिल्मों की सफलता से कैसे जुड़ा? इसका कनेक्शन समाचार पत्र ब्रिटिश डेली मिरर की एक भविष्यवाणी से है।
दरअसल, 1950 में डेली मिरर ने भविष्यवाणी की थी कि 1949 की 'सैमसन और डेलिलाह' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ते हुए 'ब्लॉकबस्टर' साबित होगी।
यह सच हुई और इसके बाद फिल्मों को कमाई के आंकड़ों के मुताबिक 'ब्लॉकबस्टर' घोषित करना शुरू किया।
विशेषताएं
क्या बनाता है फिल्मों को 'ब्लॉकबस्टर'?
यूं तो किसी फिल्म में टिकट खिड़की पर 'ब्लॉकबस्टर' होने के लिए किस तरह की विशेषताएं होनी चाहिए यह पता लगाना बहुत मुश्किल है, लेकिन कुछ मानदंड ऐसे हैं, जो इसमें शामिल किए जा सकते हैं।
आमतौर पर ऐसी फिल्मों की रफ्तार काफी तेज होती है। इनमें इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे होने चाहिए, जिन्हें देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों का रुख करें।
फिल्मों को 'ब्लॉकबस्टर' बनाने के लिए अच्छे संगीत की भी जरूरत होती है।
उदाहरण
ये हैं हॉलीवुड और बॉलीवुड में 'ब्लॉकबस्टर' फिल्मों के उदाहरण
हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सबसे प्रसिद्ध उदाहरण 'अवतार' फ्रेंचाइजी, 'टाइटैनिक', 'टॉप गन' फ्रेंचाइजी, मार्वल फिल्में, इंडियाना जोन्स फिल्में हैं। इनके अलावा 'बैटमैन', 'डाई हार्ड', 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी भी 'ब्लॉकबस्टर' फिल्मों में गिनी जाती हैं।
बॉलीवुड में 'दंगल', 'बाहुबली', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'दृश्यम 2', 'एनिमल, 'गदर 2', 'सुल्तान', 'पद्मावत', '3 इडियट्स' और 'संजू' जैसी कई फिल्मों को 'ब्लॉकबस्टर' की श्रेणी में रखा गया है।
इसके साथ ही शाहरुख खान की 'जवान' भी ब्लॉकबस्टर रही थी।