66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स: तीन पुरस्कार जीतने के बाद किलर माइक हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
अमेरिकी रैपर और एक्टिविस्ट किलर माइक ने रविवार (4 फरवरी) को संगीत जगत के सबसे बड़े पुरस्कार अपने नाम किए। उन्होंने तीन ग्रैमी अवॉर्ड्स जीते, जिसमें 20 वर्षों में उनका पहला पुरस्कार भी शामिल था। अवॉर्ड्स जीतने के बाद रविवार रात को रैपर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस खबर की पुष्टि उनके प्रवक्ता ने की है। तीन ग्रैमी जीतने के बाद माइक को क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में लॉस एंजिल्स पुलिस ने हिसारत में लिया।
सामने आया वीडियो
रिपोर्ट्स के अनुसार, माइक को एक दुष्कर्म के मामले में हिरासत में लिया गया है। फिलहाल लॉस एंजिल्स पुलिस ने इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, पुलिस ने एक पुरुष को हिरासत में लेने की पुष्टि की। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें माइक को पुलिस द्वारा हथकड़ी लगाकर ले जाया जाता दिख रहा है। बता दें, रैपर ने सर्वश्रेष्ठ रैप प्रदर्शन, रैप गीत और रैप एल्बम के लिए पुरस्कार जीते।