
#NewsBytesExplainer: फिल्म रिलीज से पहले क्यों किया जाता है पेड प्रीव्यू, इससे कैसे होती है कमाई?
क्या है खबर?
इन दिनों फिल्मी दुनिया में एक शब्द बहुत सुनने को मिल रहा है और वो है पेड प्रीव्यू। इसकी चर्चा एक बार फिर तब शुरू हुई, जब अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' सिनेमाघरों में आई।
फिल्म के बड़े पर्दे पर दस्तक देने से पहले इसके पेड प्रीव्यू ने खूब सुर्खियां बटोरीं और इसके जरिए फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही कमाई भी कर ली।
आखिर होता क्या है, पेड प्रीव्यू, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
अर्थ
किसे कहते हैं पेड प्रीव्यू?
पेड प्रेव्यू एक ऐसा प्रयोग है, जिसमें किसी फिल्म को उसकी रिलीज तारीख से पहले रिलीज किया जाता है। उसके लिए आपको फिल्म को अपनी तय तारीख से पहले देखने का मौका मिलता है।
ये तब किया जाता है, जब किसी बड़े स्टार की फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की उत्सुकता का स्तर काफी ज्यादा हो।
प्रशंसकों से रहा नहीं जाता और वे पेड प्रिव्यू के जरिए कुछ ज्यादा पैसे लगाकर अपने पसंदीदा सितारों की फिल्म देख लेते हैं।
लाभ
क्या होता है इसका फायदा?
इससे निर्माताओं को मुनाफा होता है। एक तो दर्शक ज्यादा पैसे चुकाकर फिल्म देख लेते हैं, जिससे फिल्म की कमाई में इजाफा होता है और दूसरा अगर दर्शकों को फिल्म पसंद आ गई तो रिलीज के बाद उनकी तारीफ से अन्य दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की गुंजाइश काफी बढ़ जाती है।
मतलब यह कि फिल्म को पेड प्रीव्यू के जरिए 'वर्ड ऑफ माउथ' का सहारा मिल जाता है, जिससे दर्शक सिनेमाघरों में खींचे चले आते हैं।
चलन
पहले सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों में था इसका चलन
पहले पेड प्रीव्यू बॉलीवुड में सुनने को नहीं मिलता था। यह शब्द केवल हॉलीवुड फिल्मों में ही चलन में था, जहां अमूमन हर बड़ी फिल्म की रिलीज से पहले उसका पेड प्रीव्यू किया जाता है।
हालांकि, पिछले कुछ समय से यह चलन अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी शुरू हो गया है।
इसका तरो-ताजा उदाहरण मैदान ही है, जो 11 अप्रैल को पर्दे पर आई और 10 अप्रैल को रात में इसका प्रीव्यू किया गया।
तरीका
फिल्म हिट कराने का फॉर्मूला
बदलते वक्त के साथ सिनेमा में तरह-तरह के बदलाव आ रहे हैं। किसी भी निर्माता का फिल्म बनाने का मुख्य मकसद उससे पैसा कमाना होता है और इसके लिए फिल्म निर्माण के दौरान ही नहीं, बल्कि प्रचार के भी कई अनोखे तरीके अपनाए जाते हैं ताकि फिल्म देखने ज्यादा से ज्यादा लोग सिनेमाघर पहुंचे।
फिल्म को हिट कराने के लिए और उसकी पब्लिसिटी के लिए अलग-अलग तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं। इन्हीं में से एक है पेड प्रीव्यू।
कमाई
'मैदान' ने कमाए इतने करोड़ रुपये
10 अप्रैल को शाम 6 बजे के बाद से 'मैदान' का पेड प्रिव्यू शुरू हो गया था।
फिल्म ने पेड प्रिव्यू से करीब 2.50 करोड़ रुपये कमाए थे। ये कलेक्शन ठीक-ठाक था। माना जा रहा है कि फिल्म को लोगों के प्रचार-प्रसार और सरहाना की वजह से आगे आने वाले समय में और खासकर वीकेंड में फायदा मिलेगा।
बीते शनिवार को फिल्म ने अपने ओपनिंग डे से भी ज्यादा कलेक्शन किया। इसने 5.75 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की।
फिल्में
इन फिल्मों का हो चुका पेड रिव्यू, जानिए कैसा रहा हाल
इससे पहले भी कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के पेड प्रिव्यू किए गए थे। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने इसके जरिए 6.75 करोड़ की कमाई की थी।
रिलीज के समय विवादों में रही फिल्म 'पद्मावत' ने इस प्रयोग से 4.25 करोड़ रुपये बटोरे थे।
उधर अपनी फिल्म के प्रचार के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने वाले आमिर खान की '3 इडियट्स' का भी पेड प्रिव्यू हुआ था, जिसने इस माध्यम से 2.77 करोड़ रुपये कमाए थे।