लेखा वाशिंगटन ने इमरान खान संग अपने रिश्ते पर लगाई मुहर, साझा की पहली तस्वीर
इमरान खान पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड में अपनी वापसी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था। पेशेवर जिंदगी के अलावा इमरान इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। अफवाहों का बाजार गर्म है कि इमरान साउथ की अभिनेत्री लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं। इस बीच अब लेखा ने इमरान संग अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है।
कौन हैं लेखा वाशिंगटन?
लेखा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इमरान संग अपनी एक रोमांटिक तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों एक-दूजे में खोए हुए नजर आ रहे हैं। लेखा पेशे से अभिनेत्री हैं। वह एक मॉडल और प्रोडक्ट डिजाइनर भी हैं। उन्होंने 1999 में आई तमिल फिल्म 'कधलार धिनम' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि, वह फिल्म के बस एक गाने में नजर आई थीं। लेखा ने फिल्म 'युवा' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था।