
66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स: पेरिस जैक्सन के शरीर पर नहीं दिखा कोई टैटू, प्रशंसक हुए हैरान
क्या है खबर?
दिवगंत डांसर माइकल जैक्सन की बेटी और गायिका पेरिस जैक्सन को बीते दिन ग्रैमी अवॉर्ड्स में देखा गया।
इस समारोह में गायिका बेहद स्टाइलिश अवतार में नजर आईं और उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
पेरिस ने काले रंग की ऑफ शोल्डर और हाई स्लिट वाली बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी थी। हालांकि, इस दौरान गायिका के शरीर पर एक भी टैटू नहीं दिखा।
बता दें, पेरिस ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उनके शरीर पर 80 टैटू हैं।
पेरिस जैक्सन
अक्सर तस्वीरें साझा करती हैं पेरिस
66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स से पेरिस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। उनके शरीर पर एक भी टैटू नहीं दिखा तो प्रशंसकों को चौंका दिया।
पेरिस ने 2022 में खुलासा किया था कि उनके शरीर पर लगभग 80 टैटू हैं। वह पिछले कई वर्षों से अपने शरीर पर अलग-अलग जगह टैटू बनवा रही हैं।
पेरिस अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करती रहती हैं। गायिका ने अपने पिता माइकल के सम्मान में भी टैटू बनवाए हैं।
ट्विटर पोस्ट
आप भी देखिए तस्वीरें
Paris Jackson COVERS UP her tattoos with makeup at Grammys 2024.#LoveIslandAllStars #GRAMMY #Grammys #GRAMMYsTNT pic.twitter.com/OCJBpSVb28
— SuwatTvPlus (@suwattv1) February 5, 2024