संजय लीला भंसाली ने संगीत को बताया अपनी नींव, बोले- इसके बगैर मैं हिल जाऊंगा
बॉलीवुड में अगर फिलहाल किसी निर्देशक की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो हैं संजय लीला भंसाली। अपने करियर की पहली वेब सीरीज ;हीरामंडी रिलीज के बाद से ही वह लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब एक बार फिर भंसाली चर्चा में हैं। जहां वह एक तरफ 'हीरामंडी' के बारे में चर्चा कर रहे हैं, वहीं हालिया इंटरव्यू में उन्होंने संगीत के प्रति अपने लगाव पर खुलकर बात की। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले भंसाली।
संगीत से है भंसाली का इतना गहरा लगाव
ईटाइम्स से भंसाली बोले, "संगीत के प्रति मेरा गहरा लगाव है। यह ऐसी चीज है, जो मुझे 24 घंटे अपने इर्द-गिर्द चाहिए। इसके बिना मैं कुछ नहीं हूं। मेरा अस्तित्व संगीत से है। इसने मेरी फिल्म निर्माण प्रक्रिया के हर पहलू को प्रभावित किया है। अगर मेरा बस चलता तो मैं आपसे अभी बात करते समय भी संगीत ही सुन रहा होता। संगीत सिर्फ मेरे लिए एक बैकग्राउंड स्कोर नहीं हैं, बल्कि यह मेरी रचनात्मक प्रक्रिया की नींव भी है।"
कार भी म्यूजिक सिस्टम देखकर ही खरीदते हैं निर्देशक
भंसाली बातचीत में आगे कहते हैं, "संगीत को लेकर आप मेरे जुनून का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि मैं कार भी वो ही खरीदता हूं, जिसका म्यूजिक सिस्टम बढ़िया होता है। अगर आपने मुझसे संगीत छीन लिया तो मैं ढह जाऊंगा। यह मेरी नींव है। किसी भी विषय पर मेरे विचार की शुरुआत संगीत से ही होती है।" भंसाली के मुताबिक, सबसे पहले उनके दिमाग में गाना आता है, उसके बाद वो आगे उसे विकसित करते हैं।
'लव एंड वॉर ' के लिए भी तैयार कर लिया गाना
भंसाली ने अपनी फिल्म 'लव एंड वार' के लिए एक गाना पहले ही तैयार कर लिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने फिल्म के लिए एक गाना बनाया है, लेकिन मुझे अभी ये नहीं पता कि मैं उसे कहां फिट करूंगा। मैं कोई रास्ता ढूंढ लूंगा। मैं जानता हूं कि वो गाना फिल्म में होगा ही होगा और उस गाने के बिना फिल्म अधूरी होगी।" 'लव एंड वार' में रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट की तिकड़ी दिखेगी।
अपना खुद का म्यूजिक लेबल लॉन्च कर चुके हैं भंसाली
इस साल मार्च में भ्ंसाली ने अपना म्यूजिक लेबल भंसाली म्यूजिक' भी शुरू किया था। उन्होंने बताया था कि संगीत उन्हें बहुत खुशी और शांति देता है। यह उनके अस्तित्व का अभिन्न अंग है। वह बोले थे, "मैं चाहता हूं कि दर्शक उसी आनंद और आध्यात्मिक जुड़ाव का अनुभव करें, जो मुझे तब महसूस होता है, जब मैं संगीत सुनता या बनाता हूं।" भंसाली एक शानदार संगीत निर्देशक भी हैं। उनकी फिल्मों का संगीत खूब चर्चा में रहता है