
विद्या बालन की 'दो और दो प्यार' की हालत खस्ता, छठे दिन जुटाए इतने लाख रुपये
क्या है खबर?
शीर्षा गुहा ठाकुरता के निर्देशन में बनी फिल्म 'दो और दो प्यार' की बॉक्स ऑफिस पर हालत पस्त है।
विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति जैसे सितारों से सजी यह फिल्म शुरुआत से दर्शकों के लिए तरस रही है।
ऐसे में फिल्म को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है।
फिलहाल, 'दो और दो प्यार' की कमाई के छठे दिन का आंकड़े सामने आ गए हैं, जो इसका अब तक का सबसे कम कारोबार है।
बॉक्स ऑफिस
छठे दिन 'दो और दो प्यार' के खाते में आए इतने लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'दो और दो प्यार' ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 28 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.17 करोड़ रुपये हो गया है।
रोमांस से भरपूर इस फिल्म की कहानी सुप्रोतिम सेनगुप्ता, अमृता बागची और ईशा चोपड़ा ने मिलकर लिखी है।
समीर नायर, दीपक सहगल, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और स्वाति अय्यर चावला इस फिल्म के निर्माता हैं।
दो और दो प्यार
OTT पर कहां रिलीज होगी 'दो और दो प्यार'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिज्नी+ हॉटस्टार ने 'दो और दो प्यार' के OTT राइट्स खरीद लिए हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी।
इस फिल्म का प्रीमियर जून के अंत में होगा। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
यह 2017 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द लवर्स' की कहानी पर आधारित है, जो शादी के बाद किसी और से संबंध बनाने पर बात करती है।