जैकलीन फर्नांडिस की 'है जुनून' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे फिल्म
क्या है खबर?
पिछली बार अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस फिल्म 'फतेह' में सोनू सूद के साथ नजर आई थीं, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
इन दिनों जैकलीन अपनी वेब सीरीज 'है जुनून' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार नील नितिन मुकेश के साथ बनी है।
अब निर्माताओं ने 'है जुनून: ड्रीम, डेयर, डोमिनेट' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं।
है जुनून
सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
'है जुनून' एक म्यूजिकल ड्रामा सीरीज है, जो मुंबई के प्रतिष्ठित एंडर्सन कॉलेज की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
यह कहानी न सिर्फ संगीत और सुरों की दुनिया की झलक दिखाती है, बल्कि उस संघर्ष, प्रतिस्पर्धा को भी सामने लाती है, जिससे आज की युवा पीढ़ी गुजरती है।
इसमें सुमेध मुद्गलकर, सिद्धार्थ निगम, युक्ति थरेजा, प्रियांक शर्मा समेत कई युवा कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।
'है जुनून' का प्रीमियर 16 मई, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Har surr ka jawaab denge groove se. Get ready for the biggest musical clash of the year! 🎼
— JioHotstar (@JioHotstar) May 2, 2025
Hotstar Specials: Hai Junoon! Dream. Dare. Dominate. Streaming May 16 only on #JioHotstar
#HaiJunoonOnJioHotstar #SuperSonics #Misfits
@asli_jacqueline @neilnmukesh @bomanirani… pic.twitter.com/ND1kaDJpHa