जैकलीन फर्नांडिस की नई वेब सीरीज 'है जुनून' का ऐलान, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
पिछली बार अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस फिल्म 'फतेह' में नजर आई थी, जिसमें उनकी अदाकारी की तो खूब तारीफ हुई। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इसमें जैकलीन के साथ सोनू सूद नजर आए थे।
अब जैकलीन ने अपनी नई वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'है जुनून' है। इसमें जैकलीन की जोड़ी पहली बार नील नितिन मुकेश के साथ बनी है।
दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी भी इस सीरीज का हिस्सा हैं।
तारीख
पहला वीडियो आया सामने
'है जुनून' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह सीरीज 17 मई, 2025 को OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
निर्माताओं ने इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, 'जिद्द और जुनून की जंग में केवल महानतम ही जीतेगा।'
'है जुनून' का पहला प्रोमो वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें जैकलीन और नितिन समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
जैकलीन और नितिन की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Zidd aur junoon ki jung mein only the greatest will win! ⚡
— JioHotstar (@JioHotstar) April 17, 2025
#HaiJunoon Streaming May 16 only on #JioHotstar
#HaiJunoonOnJioHotstar
@asli_jacqueline @kunwar_amar16 #SumedhMudgalkar #SantanaRoach #ElishaMayor #PriyankSharma #MohanPandey @KundraSanchit #DevangshiSen… pic.twitter.com/5je9LS9Blb