LOADING...
गूगल ने पिक्सल 10 के विज्ञापन में ऐपल की सिरी पर साधा निशाना
गूगल ने ऐपल की सिरी पर साधा निशाना (तस्वीर: गूगल)

गूगल ने पिक्सल 10 के विज्ञापन में ऐपल की सिरी पर साधा निशाना

Aug 05, 2025
10:33 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में तेजी से आगे बढ़ रही है और अब उसने ऐपल की सिरी से जुड़ी देरी पर तंज कसा है। गूगल ने अपने नए पिक्सल 10 के विज्ञापन में ऐपल को आड़े हाथों लिया, जिसमें सिरी में वादे के मुताबिक बदलाव न आने की बात उठाई गई। गूगल का इशारा साफ था कि अगर कोई फीचर साल भर बाद भी 'कमिंग सून' ही है, तो फोन बदलने का समय आ गया है।

देरी

सिरी अपडेट में देरी और ऐपल की परेशानी

ऐपल ने आईफोन 16 के साथ सिरी को AI-संचालित और ज्यादा व्यक्तिगत बनाने का वादा किया था, लेकिन 1 साल बीतने के बाद भी अपडेट नहीं आया है। इस वजह से ऐपल को एक विज्ञापन भी हटाना पड़ा है। गूगल ने इसी बात का फायदा उठाते हुए अपने विज्ञापन में ऐपल की आलोचना की है। पिक्सल 10 का यह 30 सेकंड का विज्ञापन यूट्यूब और एक्स पर दिखाया गया है, जिसमें फोन लॉन्च की तारीख 20 अगस्त बताई गई है।

जवाब

मीडिया रिपोर्ट के बाद गूगल का जवाब

गूगल का यह विज्ञापन ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के ठीक बाद आया, जिसमें ऐपल की AI से जुड़ी देरी का कारण बताया गया। रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल सिरी में हाइब्रिड आर्किटेक्चर लाने की कोशिश कर रही है, जिससे काम में देर हो रही है। ऐपल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट क्रेग फेडेरिघी ने माना कि अपडेट लाने में उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है, लेकिन बदलाव पहले से कहीं बेहतर और बड़ा होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें विज्ञापन

योजना

फेडेरिघी का दावा और ऐपल की योजना

फेडेरिघी ने कहा कि सिरी पर काम करने वाली टीम इसे बहुत गंभीरता से ले रही है और प्रोजेक्ट उम्मीद से बड़ा साबित होगा। जून में उन्होंने पहले ही कहा था कि सिरी के नए AI अपग्रेड को पूरा करने में सोचे गए समय से ज्यादा वक्त लग सकता है। ऐपल अब सिरी के अपडेटेड वर्जन पर काम कर रहा है, जो शायद आईफोन 17 के साथ लॉन्च हो। इससे सिरी को ज्यादा स्मार्ट और यूजर्स के अनुकूल बनाया जाएगा।