नील नितिन मुकेश का खुलासा, बोले- मुझे हिरासत में रखा, मैंने कहा मेरा नाम गूगल करो
क्या है खबर?
अभिनेता नील नितिन मुकेश एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया।
नील ने बताया कि न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर उन्हें हिरासत में लिया था और फिर 4 घंटे तक पूछताछ चली थी। जब नील ने अधिकारियों से कहा कि उनका नाम गूगल पर सर्च करें, तब जानकर मामला शांत हुआ था।
नील ने ये भी बताया कि अधिकारियों ने उन्हें अपने बारे में बताने का मौका तक नहीं दिया।
खुलासा
मुझे भारतीय मानने को तैयार नहीं थे अधिकारी
मैशेबल इंडिया से बातचीत में नील ने बताया, "जब मैं फिल्म 'न्यूयॉर्क' कर रहा था, तब मुझे वहां एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। वे लोग यह बात मानने को तैयार नहीं थे कि मैं भारतीय हूं। यह मामला तब और बढ़ गया, जब उन्होंने मुझे हिरासत में लिया। मुझे किसी तरह की सफाई देने का मौका भी नहीं दिया गया। वो ये मानने को तैयार नहीं थे कि मैं भारत से हूं, जबकि मेरे पास इंडियन पासपोर्ट था।"
पहचान
"मैंने कहा- मेरा नाम गूगल कर लें"
नील बोले, "यह एक सामान्य जांच के रूप में शुरू हुआ। स्थिति बिगड़ गई और इस चक्कर में 4 घंटे लग गए थे, क्योंकि अधिकारी मुझसे लगातार सवाल पूछते रहे। मुझे अपनी पहचान स्पष्ट करने का मौका नहीं दिया। 4 घंटे बाद वे आए और पूछा आपको क्या कहना है? मैंने बस कहा कि मेरा नाम गूगल कर लीजिए। इसके बाद उन्हें थोड़ी शर्मिंदगी महसूस हुई, क्योंकि वो मेरी विरासत और मेरे दादा के बारे में सवाल पूछ रहे थे।"
लोकप्रियता
संगीत घराने से ताल्लुक रखते हैं नील
बता दें कि नील संगीत घराने से ताल्लुक रखते हैं। उनके दादा मुकेश हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध गायकों में से एक थे, वहीं उनके पिता नितिन मुकेश ने भी एक बेहतरीन पार्श्व गायक के तौर पर अपनी पहचान कायम की है।
नील ने निर्देशक श्रीराम राघवन की थ्रिलर फिल्म 'जॉनी गद्दार' से बॉलीवुड में कदम रखा था। ये फिल्म साल 2007 में आई थी। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था।
चर्चा में फिल्म
फिल्म 'हिसाब बराबर' को लेकर चर्चा में हैं नील
नील को आखिरी बार फिल्म 'बायपास रोड' में देखा गया था। साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म के प्राेडक्शन का काम भी नील ने संभाला था।
अब सालों बाद उन्होंने फिल्म 'हिसाब बराबर' से अभिनय जगत में वापसी की है। इस फिल्म में आर माधवन के साथ कीर्ति कुल्हारी और रश्मि देसाई भी हैं।
इसकी कहानी एक रेलवे टिकट चेकर की है, जो मामूली बैंक लेन-देन में हेरा-फेरी कर फंस जाता है। यह फिल्म ZEE5 पर है।