
सुकेश चंद्रशेखर ने किया जैकलीन फर्नांडिस को मैसेज नहीं भेजने का दावा, CBI जांच की मांग
क्या है खबर?
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस काफी समय से महाठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग वाले मामले को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।
पिछले दिनों जैकलीन ने सुकेश के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था तो ठग के जेल से अभिनेत्री को व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने की बात सामने आई थी।
अब सुकेश ने जैकलीन को कोई भी मैसेज भेजने से इनकार किया है और साथ ही CBI से इस मामले में जांच करने की मांग उठाई है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुकेश ने 30 जून, 2023 को एक फर्जी विदेशी नंबर से जैकलीन को व्हाट्सऐप पर कई सारे मैसेज किए थे।
सुकेश ने इन मैसेज में अभिनेत्री ने अपना प्यार साबित करने के लिए अदालत में पेशी के दौरान काली कुर्ती पहनकर आने सहित हमेशा उनका साथ देने का वादा किया था।
इसके साथ ही उनसे जाने-माने निर्देशक लव रंजन से भी जैकलीन के लिए एक फिल्म की डील पक्की करने सहित कई बात कही थीं।
मांग
सुकेश ने की CBI से सख्त कार्रवाई की मांग
हालांकि, अब ठग सुकेश का जैकलीन को मैसेज भेजने के आरोपों पर बयान सामने आया है, जिसमें वह इन्हें गलत बता रहा है।
सुकेश का कहना है कि ये सभी मैसेज और वॉइस नोट भेजने की बातें पूरी तरह से झूठी हैं।
ठग ने इन कथित व्हाट्सएप चैट की CBI जांच कराने का अनुरोध किया है। साथ ही उसने अपने नाम पर ऐसे मैसेज बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है।
आरोप
ये आरोप भी लगाए
सुकेश ने ये भी खुलासा किया कि उसने जैकलीन के इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए फॉलोअर्स खरीदने के लिए एक सोशल मीडिया मैनेजमेंट फर्म को करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए थे। उसका कहना है कि अभिनेत्री कैटरीना कैफ से ज्यादा फॉलोअर्स चाहती हैं और उसके पास अपने दावों को साबित करने के लिए व्हाट्सऐप चैट मौजूद हैं।
इसके अलावा उनसे एक सोशल मीडिया प्रबंधन फर्म में भी निवेश की बात कही है, जो कथित तौर पर जैकलीन के पिता की है।
विस्तार
2021 में संपर्क में आए थे सुकेश और जैकलीन
सुकेश 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है और इसी मामले में जैकलीन से कई बार पूछताछ हो चुकी है।
सुकेश ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को बताया था कि जैकलीन से उसकी बातचीत जनवरी, 2021 से शुरू हुई थी।
इसके बाद सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे तोहफे भी दिए थे, जिसमें बिल्ली, घोड़े, कपड़े, बैग सहित कई चीजें शामिल हैं। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।