नील नितिन मुकेश परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हुए कोरोना वायरस से संक्रमित
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप अपने चरम पर है। हाल के दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में अत्याधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है।
आम व्यक्ति से लेकर सेलिब्रिटीज तक इस वायरस से आए दिन संक्रमित हो रहे हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि अभिनेता नील नितिन मुकेश को अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।
सूचना
नील की दो साल की बेटी नूर्वी भी वायरस से हुईं संक्रमित
नील ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने और परिवार के ताजा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'हर एक प्रकार के जरूरी एहतियात के साथ घर में रहने के बावजूद मेरे परिवार के सदस्य और मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं।'
बताया जा रहा है कि अभिनेता की दो साल की बेटी नूर्वी भी संक्रमित हो चुकी हैं। नील ने मौजूदा परिस्थितियों को हल्के में नहीं लेने की हिदायत दी है।
जानकारी
नील ने परिवार के स्वास्थ्य के बारे में दी जानकारी
स्पॉटबॉय को अभिनेता नील ने बताया कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितनी मुश्किल भरी परिस्थिति है कि नूर्वी वायरस से संक्रमित है।
उन्होंने आगे कहा, "नूर्वी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सौभाग्य से वह अभी परेशानी में नहीं है। पहले दो दिनों में उसे बुखार आया था और इसलिए हम सभी ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। पापा, नमन, रुकमिनी और नूर्वी सभी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन मां अभी ठीक हैं।"
जानकारी
होम क्वारंटाइन में है नील का परिवार
नील ने अपने पिता और गायक नितिन मुकेश के स्वास्थ्य के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता की उम्र 70 साल है, लेकिन वह अभी ठीक हैं।
उन्होंने बताया कि उनके भाई नमन नितिन में कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण देखने को मिले हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वह और उनके परिवार के सदस्य अभी होम क्वारंटाइन में हैं।
उन्होंने कहा कि वह सभी प्रकार के प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।
जानकारी
इस फिल्म में नजर आएंगे नील
नील के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें अंकुश भट्ट की फिल्म 'फिरकी' में देखा जाएगा। इसमें उनके साथ दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ दिखने वाले हैं। फिल्म में नील के अलावा करण सिंह ग्रोवर, केके मेनन और संदीप धार मुख्य भुमिका में दिखेंगे।
कोरोना संक्रमण
हाल में कई कलाकार हुए हैं कोरोना संक्रमित
बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। पिछले दिनों आशुतोष राणा, सोनू सूद और अर्जुन रामपाल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
हाल में परेश रावल, गोविंदा, अक्षय कुमार, फातिमा सना शेख और भूमि पेडनेकर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। मिलिंद सोमन, आर माधवन और आमिर खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, विक्की कौशल और कटरीना कैफ को भी इस वायरस से संक्रमित पाया गया था।
कोरोना वायरस
जानिए कोरोना वायरस के ताजा हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 2,61,500 नए मामले सामने आए और 1,501 मरीजों की मौत हुई है।
देश में लगातार चौथे दिन दो लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18,01,316 हो गई है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 67,123 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 419 मरीजों की मौत हुई। संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण यहां हालात बेहद खराब हो चुके हैं।