LOADING...
फिल्म 'धड़क 2' का बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन कैसा रहा हाल? यहां देखिए आंकड़े  
'धड़क 2' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tripti_dimri)

फिल्म 'धड़क 2' का बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन कैसा रहा हाल? यहां देखिए आंकड़े  

Aug 05, 2025
10:07 am

क्या है खबर?

करण जौहर की फिल्म 'धड़क 2' से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन पहले दिन से ही इसका प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक रहा है। पहली बार बनी सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी को लेकर भी लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह था, लेकिन पर्दे पर आते ही पूरा माहौल ठंडा हो गया। अब 'धड़क 2' की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें भारी गिरावट दर्ज की गई है।

कमाई

'धड़क 2' ने 4 दिन में कमाए 12.80 करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'धड़क 2' ने 3.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 4.15 करोड़ रुपये कमाए। उधर रिलीज के चौथे दिन यह फिल्म केवल 1.40 करोड़ रुपये ही कमा सकी। इस लिहाज से 4 दिन में 'धड़क 2' ने केवल 12.80 करोड़ रुपये कमाए हैं।

धड़क 2

शाजिया इकबाल ने किया है फिल्म का निर्देशन 

'धड़क 2' में तृप्ति ने विधि और सिद्धांत ने नीलेश की भूमिका निभाई है। इस रोमांटिक ड्रामा में एक भावुक प्रेम कहानी दिखाई गई है, जिसमें आज भी समाज में चल रहे जात-पात के भेदभाव को दिखाया गया है। 'धड़क 2' के निर्देशन की कमान शाजिया इकबाल ने संभाली है। फिल्म में आशीष चौधरी, विपिन शर्मा, मंजिरी पुपला, दीक्षा जोशी, अशवंत लोधी, अमित जाट, प्रियांक तिवारी, मयंक खन्ना और आदित्य ठाकरे जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।