
'दिल्ली क्राइम सीजन 3' की रिलीज तारीख का ऐलान, शेफाली शाह फिर OTT पर जमाएंगी धाक
क्या है खबर?
OTT पर फरवरी में एक से बढ़कर एक वेब सीरीज दर्शकों का मनोरंजन करने आ रह हैं। इन्हीं में से एक 'दिल्ली क्राइम' का तीसरा सीजन भी है, जिसका इंतजार दर्शक पिछले काफी समय से बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं।
DCP वर्तिका चतुर्वेदी यानी शेफाली शाह फिर से OTT पर आ रही हैं 'दिल्ली क्राइम' का सीजन 3 लेकर।
उन्होंने सोशल मीडिया पर तीसरे सीजन की रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है।
ऐलान
3 फरवरी को आ रहा तीसरा सीजन
शेफाली ने अपना एक पोस्टर साझा किया और लिखा, 'लाइट्स, कैमरा, टुडम - जो आने वाला है उसके लिए आप तैयार नहीं हैं। जानिए 3 फरवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर क्या आ रहा है, जी हां दिल्ली क्राइम सीजन 3'।
बता दें कि पहले 2 सीजन की तरह ही इस बार भी DCP वर्तिका यानी शेफाली 'दिल्ली क्राइम में अपराध की गुत्थियां सुलझाती दिखेंगी। तीसरे भाग में हुमा कुरैशी की एंट्री भी हुई है।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Lights, camera, tudum - you're not ready for what's coming 🎬🔥 Find out what's #NextonNetflixIndia on 3 February 👀#DelhiCrimeS3OnNetflix@NetflixIN pic.twitter.com/IGLPYiX6e7
— Shefali Shah (@ShefaliShah_) February 1, 2025
भूमिका
सीजन 3 से हुमा का किरदार आया सामने
काफी समय से दर्शक यह जानने को उत्सहित थे कि हुमा की भूमिका सीरीज में क्या होगी। अब दर्शकों को इस सवाल का जवाब भी मिल चुका है।
हुमा इस सीरीज में नकारात्मक भूमिका में होंगी। इसमें उनके किरदार का सामना शेफाली के किरदार से होगा।
वैराइटी से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैंने बहुत सम्मानित महसूस किया, जब मुझे इस सीरीज में इतना अहम किरदार निभाने का मौका मिला। मुझे उम्मीद है कि मैं दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरूंगी।"
सीरीज
एमी पुरस्कार पाने पाली पहली भारतीय वेब सीरीज है 'दिल्ली क्राइम'
बता दें कि दिल्ली क्राइम पहली ऐसी भारतीय वेब सीरीज है, जिसने अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार अपने नाम किया है। इस क्राइम ड्रामा सीरीज का निर्देशन रिची मेहता ने किया है।
इसका पहला सीजन मार्च, 2019 में रिलीज हुआ था। 26 अगस्त, 2022 को इसका दूसरा सीजन रिलीज हुआ था।
पहले सीजन में निर्भया मामले को दिखाया गया था। 'दिल्ली क्राइम-2' में कच्छा-बनियान गैंग की कहानी थी।
तीसरे भाग की कहानी से अभी पर्दा नहीं उठा है।
सीरीज
'दिल्ली क्राइम' में शेफाली ने जीते दिल
शेफाली कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं। अपनी अदाकारी को लेकर वह अक्सर दर्शकों और समीक्षकों से वाहवाही बटोरती हैं। 'रंगीला' से लेकर 'सत्या', 'वक्त', 'गांधी, माय फादर' और 'दिल धड़कने दो' जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया।
शेफाली को 'जलसा', 'डार्लिंग्स' और 'डॉक्टर जी' जैसी फिल्मों में भी देखा गया और इन तीनों ही फिल्मों में उनकी खूब तारीफ हुई।
उधर 'दिल्ली क्राइम' में काम कर वह रातों-रात OTT की भी स्टार बन गईं।