Page Loader
'स्क्विड गेम 3' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, जानिए कब और कहां देखें वेब सीरीज 
'स्क्विड गेम 3' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा (तस्वीर: एक्स/@squidgame)

'स्क्विड गेम 3' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, जानिए कब और कहां देखें वेब सीरीज 

Jan 31, 2025
10:23 am

क्या है खबर?

कोरियन थ्रिलर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' के दूसरे सीजन का प्रीमियर 26 दिसंबर, 2024 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हुआ था और इसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं। 'स्क्विड गेम 2' की अपार सफलता के बाद हाल ही में निर्माताओं ने इसके तीसरे सीजन का ऐलान किया था, वहीं अब 'स्क्विड गेम 3' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। आइए बताते हैं आप यह सीरीज कब और कहां देख सकेंगे।

तारीख

27 जून को नेटफ्लिक्स पर देखें सीरीज

'स्क्विड गेम 3' का प्रीमियर 27 जून, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। इसमें ली जंग जे, पार्क हे सू और यासुशी इवाकी अपने किरदार को दोहराएंगे। 'स्क्विड गेम' कुछ ऐसे लोगों की कहानी है जो जिंदगी में खुद को हारा हुआ महसूस करते हैं। इन सबको एक दिन एक प्रतियोगिता के लिए बुलाया जाता है। जीतने वाले को एक बड़ी रकम दी जाएगी। बता दें 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन साल 2021 में आया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर