LOADING...
रूस के कामचटका में भयावह भूकंप के बाद फिर हिली धरती, इस बार 6 रही तीव्रता
रूस के कामचटका में फिर आया भूकंप

रूस के कामचटका में भयावह भूकंप के बाद फिर हिली धरती, इस बार 6 रही तीव्रता

लेखन गजेंद्र
Aug 05, 2025
10:09 am

क्या है खबर?

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 6 दिन पहले आए 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद एक बार फिर धरती हिली है। इस बार रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6 मापी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 108 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में यह भूकंप आया है। भूकंप समुद्र तट से दूर और मध्यम गहराई पर आया था, जिससे सतह पर प्रभाव को न्यूनतम करने में मदद मिली। वैज्ञानिक नजर रखे हुए हैं।

भूकंप

बड़े भूकंप के बाद 'ऑफ्टर शॉक' बताया जा रहा

भू-वैज्ञानिकों का कहना है कि कामचटका प्रायद्वीप 'पैसिफिक रिंग ऑफ फायर' में है, जो भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियों के लिए प्रख्यात है। उनका कहना है कि मंगलवार को 6 तीव्रता का भूकंप 6 दिन पहले आए शक्तिशाली भूकंप का 'ऑफ्टर शॉक' हो सकता है, जो सामान्य घटना है। वैज्ञानिकों का कहना है कि बड़े भूकंप के बाद कई दिनों तक छोटे-बड़े झटके आते हैं। इससे पहले 3 अगस्त को कुरील द्वीप में 6.7 तीव्रता का भूकंप आया था।

सुनामी

रूस में 6 दिन पहले आया था सबसे खतरनाक भूकंप

एक हफ्ते पहले 30 जुलाई को कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसके बाद प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। जापान, हवाई, अमेरिका समेत कुल 70 देशों में हाई अलर्ट घोषित किया गया था। कामचटका में 10 से 13 फीट ऊंची सुनामी लहरें देखी गई थीं। हालांकि, ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। ये बीते 14 सालों में दुनिया का सबसे बड़ा और अब तक का छठा सबसे शक्तिशाली भूकंप था।