Page Loader
राजकुमार हिरानी अब अपने बेटे वीर हिरानी को बनाएंगे हीरो, साइबर क्राइम वेब सीरीज में दिखेंगे
अभिनय की दुनिया में कदम रखेंगे राजकुमार हिरानी के बेटे

राजकुमार हिरानी अब अपने बेटे वीर हिरानी को बनाएंगे हीरो, साइबर क्राइम वेब सीरीज में दिखेंगे

Jan 15, 2025
04:14 pm

क्या है खबर?

राजकुमार हिरानी भारतीय सिनेमा के उन निर्देशकों में शुमार हैं, जिनके साथ काम करने की ख्वाहिश हर बड़ा सितारा रखता है। वह दर्शकों को कई बेहतरीन फिल्मों की सौगात दे चुके हैं। हिरानी पिछली बार शाहरुख खान के साथ 'डंकी' लेकर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। बहरहाल, अब हिरानी एक साइबर क्राइम वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसके जरिए वह अपने बेटे वीर हिरानी को लॉन्च करने वाले हैं।

रिपोर्ट

अरशद वारसी भी निभाएंगे मुख्य भूमिका 

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, हिरानी के बेटे वीर अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वह जल्द ही अरशद वारसी के साथ साइबर क्राइम वेब सीरीज में नजर आएंगे। यह सीरीज इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए हिरानी बॉलीवुड में बतौर निर्माता अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। इसमें अरशद एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे, वहीं वीर एक युवा पुलिस अधिकारी बनेंगे, जो मामलों को सुलझाने के लिए तकनीक का उपयोग करता है।

वेब सीरीज

वीर हिरानी ने ली विक्रांत मैसी की जगह 

वीर और अरदश की साइबर क्राइम वेब सीरीज OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। वेब सीरीज के शीर्षक से भी पर्दा नहीं उठा है। बता दें कि वीर से पहले इस वेब सीरीज में अरशद के साथ मुख्य भूमिका के लिए हिरानी ने अभिनेता विक्रांत मैसी से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते इससे किनारा कर लिया। इसके बाद यह सीरीज वीर की झोली में गिरी।