सुकेश ने जेल से जैकलीन को भेजे थे व्हाट्सऐप मैसेज, कहा- बेबी काली कुर्ती पहनकर आना
क्या है खबर?
जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं।
हाल ही में जैकलीन ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर मांग की थी कि सुकेश को उनसे संबंधित कोई भी पत्र लिखने से रोका जाए।
इसके बाद सुकेश ने पहले उन्हें धमकी दी और फिर अभिनेत्री की याचिका के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटा दिया।
इस सबसे बीच अब सुकेश के जैकलीन को भेजे गए व्हाट्सऐप मैसेज सामने आ गए हैं।
बयान
"बेबी तुम हमेशा के लिए मेरी हो"
इंडिया टुडे के अनुसार, जेल से सुकेश ने 30 जून, 2023 को फर्जी नंबर से जैकलीन को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजे थे।
सुकेश ने लिखा, 'बेबी 6 तारीख को मेरी अदालत में तारीख है। अगर आपको वीडियो कॉन्फ्रेंस से पेश करते हैं तो प्लीज काली कुर्ती या काले रंग का कुछ भी पहनना। इससे मुझे पता चलेगा कि आपने मेरे मैसेज देखे और प्यार करती हो। मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं बेबी गर्ल, तुम हमेशा के लिए मेरी हो।'
विस्तार
सुकेश ने कही हमेशा साथ देने की बात
एक और मैसेज में ठग ने लिखा, 'बेबी, यह देखकर मैं परेशान हूं कि आपने उस दिन अदालत की सुनवाई के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहने थे। बेबी मुझे सच में समझ नहीं आ रहा है कि आप क्या सोच रही हैं। मुझसे भागना और बचना किसी भी तरह से आपकी मदद नहीं करने वाला है।'
सुकेश का कहना है कि वह बिना किसी समस्या के अभिनेत्री के साथ रहेगा और सब करेगा, जिसकी उन्हें जरूरत होगी।
डील
लव रंजन के फिल्म के लिए संपर्क करने की कही बात
ABP की रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को एक मैसेज में निर्देशक लव रंजन से एक फिल्म के लिए उनसे संपर्क करने की भी बात कही।
सुकेश ने लिखा, 'अगले कुछ हफ्तों में लव रंजन एक फिल्म के लिए आपसे संपर्क करेंगे। मैंने उनके साथ डील पक्की कर ली है।'
सुकेश ने ट्रोल्स से अभिनेत्री को परेशान न होने की बात कहते हुए लिखा, 'आप तो मेरी राजकुमारी हैं, आप रॉकस्टार हैं और अब सुपरस्टार बनने जा रही हैं।'
मामला
जैकलीन की याचिका का विरोध कर रहा सुकेश
इसके अलावा सुकेश ने अदालत में जैकलीन की याचिका का विरोध किया है। जैकलीन ने सुकेश पर पत्र लिखकर परेशान करने का आरोप लगाया है तो ठग ने उसकी अर्जी पर सुनवाई की बात कही।
मालूम हो कि सुकेश 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है। सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे तोहफे दिए थे और दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सामने आई थी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस मामले में जैकलीन से पूछताछ कर चुका है।